
Knife and looted jewelry recovered from murder accused
भीलवाड़ा. बनेड़ा पुलिस ने कस्बे के घाटी के हनुमानजी रोड पर रहने वाली गुलगुल उर्फ निर्मला सांसी (५१) की छह दिन पहले चाकू से गोदकर हत्या के मामले में गिरफ्तार चित्तौडग़ढ़ में प्रतापनगर तेजाजी चौक (सदर) निवासी आरोपी आबिद हुसैन को मंगलवार को अदालत में पेश किया। जहां से तीन दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया गया।
थानाप्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि आरोपी से हत्या के काम में लिया चाकू बरामद कर लिया। घटना के समय मृतका के पहना मांदलिया और पायजब भी आरोपी की निशानदेही पर चित्तौडग़ढ़ स्थित घर से बरामद किया। आरोपी से घटनास्थल की तस्दीक कराई गई। गौरतलब है कि १४ जुलाई की रात गुलगुल की आरोपी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। आठ साल की दोहिती तनिशा पर भी हमला किया। पुलिस ने पांच दिन में हत्या का खुलासा कर आबिद को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। हत्या का कारण मामूली आपसी विवाद रहा। इसी के चलते उसने हत्या जैसा जघन्य अपराध किया।
Published on:
20 Jul 2021 11:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
