14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara Congress leaders भीलवाड़ा में कांग्रेस नेता क्या बोले, यह जानिए

Congress leaders said in Bhilwara विधानसभा चुनाव में संगठन के खिलाफ चुनाव लडऩे वालों को प्रदेश नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष की कमान नहीं सौंपे। भीलवाड़ा कांग्रेस जिला कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रायशुमारी के दौरान यह बात कही।

less than 1 minute read
Google source verification
भीलवाड़ा में कांग्रेस नेता क्या बोले, यह जानिए

भीलवाड़ा में कांग्रेस नेता क्या बोले, यह जानिए

Bhilwara Congress leaders विधानसभा चुनाव में संगठन के खिलाफ चुनाव लडऩे वालों को प्रदेश नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष की कमान नहीं सौंपे। ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ता को यह मौका देना चाहिए जो कि सालों से समर्पण भाव से संगठन से जुड़ा हुआ है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक सिंह के समक्ष रविवार को भीलवाड़ा कांग्रेस जिला कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रायशुमारी के दौरान यह बात कही। कार्यकर्ताओं के बीच बैठक के साथ ही बंद कमरे में हुई रायशुमारी के दौरान कईयों ने जिलाध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी जताई और संगठन की मजबूती के सुझाव भी दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह रविवार दोपहर जयपुर से भीलवाड़ा पहुंचे और यहां कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की। हालांकि इस चर्चा में राजस्व मंत्री रामलाल जाट, बीज आयोग अध्यक्ष धीरज गुर्जर व सहाड़ा विधायक गायत्री देवी मौजूद नहीं हो सके।

दावेदारों से मिलें, लिए सुझाव
सिंह ने जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों में शामिल रामपाल शर्मा, कैलाश व्यास, हगामीलाल मेवाड़ा, अनिल डांगी, दुर्गेश शर्मा, चेतन डिडवानिया, गोपाल मालवीय व राजेश चौधरी के साथ भी बंद कमरे में चर्चा की और संगठन के बारे में फीड बेक किया। वहीं पूर्व विधायक विवेक धाकड़, अक्षय त्रिपाठी, सुमित्रा कांटिया व रेखा हिरण आदि ने भी सिंह के साथ चर्चा की। सिंह सोमवार को ब्लाक स्तर पर चर्चा करेंगे।


सिंह ने जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों में शामिल रामपाल शर्मा, कैलाश व्यास, हगामीलाल मेवाड़ा, अनिल डांगी, दुर्गेश शर्मा, चेतन डिडवानिया, गोपाल मालवीय व राजेश चौधरी के साथ भी बंद कमरे में चर्चा की और संगठन के बारे में फीड बेक किया। वहीं पूर्व विधायक विवेक धाकड़, अक्षय त्रिपाठी, सुमित्रा कांटिया व रेखा हिरण आदि ने भी सिंह के साथ चर्चा की। सिंह सोमवार को ब्लाक स्तर पर चर्चा करेंगे।