17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकमारा के किसानों ने सौंपा ज्ञापन

मुख्यालय से चार किमी दूर ग्राम पंचायत चिकमारा के दर्जनों किसानों ने महेन्द्र बाहेश्वर के नेतृत्व में एसडीएम के नाम प्रभारी तहसीदार आरएस कुसराम को ज्ञापन सौंपा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Sahare

Nov 02, 2015




बालाघाट.कटंगी।
मुख्यालय से चार किमी दूर ग्राम पंचायत चिकमारा के दर्जनों किसानों ने महेन्द्र बाहेश्वर के नेतृत्व में एसडीएम के नाम प्रभारी तहसीदार आरएस कुसराम को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने चिकमारा ग्राम को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की। किसानों से चर्चा करते हुए तहसीलदार कुसराम ने कहा कि वे बिना दाने वाली फसल ना काटें, ताकि सर्वे टीम जब गांव में पहुंचे तो सर्वे में आसानी हो, उन्होंने यह संदेश अन्य गांवों के किसानों तक भी पहुंचाने के लिए कहा।

ग्राम चिकमारा पहनं 24 के किसानों ने सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को अपनी समस्यां बताते हुए कहा कि अल्प वर्षा के कारण धान की फसल पककर तैयार नहीं हुई है और गांवों के तालाब सूखे पड़े हैं। इस प्राकृतिक आपदा से किसानों को नुकसान हुआ है जिसके चलते चिकमारा को सूखाग्रस्त घोषित कर सभी किसानों को शासन से मिलने वाला उचित मुआवजा दिलवाया जाएं।

यह रहे शामिल

इस मौके पर कृषक चुन्नीलाल बोपचे, परदेशी कावरे, हेमराज बिसेन, नारायण मात्रे, धनराज मानेश्वर, टेकचंद बोपचे, राधेश्याम राहंगडाले, रामदयाल पारधी, शिवप्रसाद चौधरी, मदनलाल गेडाम, गुनाराम, डालीराम, नीलमचंद मात्रे, तेजसिंह, बाबुलाल पारधी, अशोक पारधी, लोकचंद पटले, नोमनप्रसाद पटले, निरंजन देशमुख, गजानंद चौधरी लखनलाल मात्रे, धनपाल पंचेश्वर, सेवकराम, धनराज पंचेश्वर, प्रेमलाल पटले, भाउलाल, गुरूदयाल पारधी सहित अन्य कृषकगण मौजूद थे।

-------------------------------------------