26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कोटड़ी चारभुजानाथ में बही दूध की धाराएं, 21 हजार लीटर दूध के फव्वारे से अभिषेक, देखिए लाइव

श्रीचारभुजा नाथ के नवनिर्मित मंदिर का 21 हजार लीटर दुग्ध से अभिषेक शुक्रवार को गुर्जर समाज द्वारा किया गया

Google source verification

कोटड़ी ।

श्रीचारभुजा नाथ के नवनिर्मित मंदिर का 21 हजार लीटर दुग्ध से अभिषेक शुक्रवार को गुर्जर समाज द्वारा किया गया। भक्ति के रंग में हुए सराबोर चारभुजा नाथ मंदिर आयोजित महायज्ञ के दौरान 21 हजार लीटर दूध से मंदिर में अभिषेक किया गया । मंदिर परिसर में दूर-दूर तक हजारो भक्तों की उपस्थिति में यज्ञ आयोजन समिति के संरक्षक विधायक धीरज गुर्जर ने 125 फीट ऊंचे चारभुजा नाथ मंदिर पर दमकल के फव्वारे से दुग्धाभिषेक किया।

 

इस अवसर पर यज्ञाचार्य बद्री नारायण पंचोली व वेदाचार्य राधेश्याम तिवाड़ी के साथ 151 पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ दुग्धाभिषेक में पूजा अर्चना की। तीन घंटें तक चले आयोजन में ऐसा उत्साह नजर आ रहा था जैसे भक्ति रसधारा अविरल गति से चारभुजानाथ के प्रांगण में बह रही हो । इस अवसर पर हजारों महिलाएं मंगलगीत गाए। जल से अभिषेक नीरज गुर्जर ने किया। श्रद्धालु मंदिर परिसर में दूध की बहती धाराओं से चरणा अमृत लेते नजर आए । बहते दूध से एक बार तो ऐसे लगा कि मानो दूध की नदी बह रही हो।

 


विदित रहे कि 17 वर्षों से चारभुजा नाथ के मंदिर का निर्माण का जिम्मा गुर्जर समाज को मिला हुआ है। जिसमें मंदिर का पूरा निर्माण होने तक 18 करोड रुपए का खर्चा आ चुका है । गुर्जर समाज ने 18 करोड रुपए की लागत से चारभुजा नाथ का मंदिर का निर्माण करवाया, जिसकी कलश स्थापना एवं 108 कुंडीय विष्णु महायज्ञ महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है। यज्ञ कमेटी के संरक्षक विधायक धीरज गुर्जर ने बताया कि आमजन कल्याण के लिए एवं अच्छी बारिश के लिए महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है ।