18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमण से हर समय लड़ते है लैब टेक्नीशियन

लैब टेक्नीशियन दिवस आज पर विशेष

2 min read
Google source verification
Lab technicians fight Corona infection all the time in bhilwara

Lab technicians fight Corona infection all the time in bhilwara

भीलवाड़ा

महात्मा गांधी चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन लगातार कोरोना संक्रमण के बीच २४ घंटे लगे हुए है। इन सभी का एक ही उद्देश्य है कि कोरोना को जड़ से समाप्त करना है। ऐसे में कम से कम समय में अधिक से अधिक लोगों की जांच हो तथा सेम्पल लेकर जयपुर भेजे ताकि समय रहते उनका उपचार हो सके। बुधवार को लैब टेक्नीशियन दिवस है। इसे लेकर सभी लैब कर्मचारी पूरी टीम भावना के साथ कोरोना कर्मवीर की तरह लगे हुए है। अब तक इन २४ जनों की टीम ने दिन रात मेहनत करते हुए करसीब ४५ सौ लोगों के सेम्पल लेकर जयपुर जांच के लिए भेजा है। वही चिकित्सालय प्रशासन के हर निर्देश की पालना भी कर रहे है। इसके ही परिणाम है की अब तक टीम ने 1 लखा 52 हजार 470 लोगो की स्क्रीनिंग व 4500 से ज्यादा लोगो के सेम्पल लेकर जांच के लिए जयपुर भिजवाए है। इनमे से अब तक 28 लोग पॉजिटिव आ चुके है। महात्मा गांधी अस्पताल के पीछे डीईआइसी सेंटर में इस काम में 26 डॉटर्स व 19 लेब टेनीशियन की टीम जुटी हुई है। तीन पारियों में अलग अलग डॉटर्स व लेब टेक्नीशियन इस काम को अंजाम दे रहे है। सुबह 8 से 2 बजे तक की पारी में पांच फिजिशियन, दो माइक्रोबायोलॉजिस्ट, एक पीएसएम, एक ईएनटी चिकित्सक, 8 लेब टेनीशियन, दो सहायक कर्मचारी सेवा देते है। इसी तरह दोपहर 2 से 8 बजे तक की पारी में छह फिजिशियन, दो माइक्रोबायोलॉजिस्ट, एक पीएसएम, एक ईएनटी चिकित्सक, आठ लेब टेनीशियन, दो सहायक कर्मचारी सेवा देते है। रात्रि की 12 घण्टे की पारी में रात्रि 8 से सुबह 8 बजे तक की पारी में चार फिजिशियन, एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट, एक पीएसएम, एक ईएनटी चिकित्सक, तीन लेब टेनीशियन, दो सहायक कर्मचारी सेवा देते है। जिला महामारी नियंत्रक डॉ. सुरेश चौधरी तो जब से भीलवाड़ा में कोरोना की शुरुआत हुई तब से ही सेवाएं दे रहे है।
यह लगी हुई है टीम
ंमंगलवार को ईएनटी चिकित्सक डॉ.जयराज वैष्णव, डॉ. गौरव पाराशर, डॉ. सोहनलाल जाट, फिजिशियन डॉ. जीवी दिवाकर, डॉ. पवन हाथीवाल, डॉ.विपिन कुमावत, डॉ.अतेंद्र सिंह, डॉ. शैशव सोमानी, डॉ. प्रदीप कटारिया, डॉ. कोजाराम, डॉ. मनीष वर्मा, डॉ. दशरथ पीपल, डॉ. नमन देवपुरा, डॉ. गौरव आसोपा, डॉ. राहुल सैनी, डॉ. सुग्रीव नगार, डॉ.नरेन्द्र, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. माया बंसल, डॉ. सुमन, डॉ. मनीष पोखर, डॉ. सुमन, डॉ. अनिता यादव, डॉ. प्रेरणा बंसल, पीएसएम डॉ. महेश चौधरी, डॉ. मनमोहन गुप्ता, डॉ. संदीप उपाध्याय सेवायें दे रहे है। लेब टेक्नीशियन दिनेश त्रिपाठी, ख़ालिफ़ अमीर, सुरेश कुमार पारोता, रईस अहमद खान, रफीक खान, मुकेश मीणा, राजेश धाकड़, मुबारिक हुसैन, शिवराज मीणा, मुकेश कुमार दाधीच, सूंदर राम , बरमा लाल मीणा, रमेश सोनी, चंपालाल कुमावत, मोहनलाल कुहार, भागुलाल, शंकरलाल माली आदि नमूने ले रहे है। इसमे सहयोगी कर्मचारी के रूप गणेश माली, कालूराम मीणा सहित छह कर्मचारी लगे है।