12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनके द्वारा किए गए काम के बहिष्कार ने कइयों की अटका दी हलक में सांसें, दिनभर परेशान रहे हजारों लोग

लैबोरेट्री में प्लेसमेन्ट एजेंसी के अधीन कर्मचारियों ने गुरुवार को अनुभव प्रमाण पत्र दिलाने की मांग लेकर कार्य का बहिष्कार किया

2 min read
Google source verification
Lab workers boycott work in bhilwara

Lab workers boycott work in bhilwara

भीलवाड़ा।

महात्मा गांधी चिकित्सालय की लैबोरेट्री में प्लेसमेन्ट एजेंसी के अधीन कर्मचारियों ने गुरुवार को अनुभव प्रमाण पत्र दिलाने की मांग लेकर कार्य का बहिष्कार किया। इससे कामकाज प्रभावित हुआ। वार्डों में भर्ती मरीजों की जांच के लिए रक्त नमूने नहीं लिए जा सके।


कर्मचारियों ने बताया कि प्लेसमेन्ट एजेन्सी के तहत एमजीएच सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लैब टेक्निशियन व लैब अटैनर कार्यरत हैैं। लम्बे समय से कार्यरत होने के बावजूद प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी. आगीवाल उनके अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बना रहे। उन्हें परेशानी हो रही है। इसके चलते उन्होंने एक दिन का कार्य बहिष्कार किया। अन्य जिलों में एेसे कर्मचारियों को अनुभव प्रमाण पत्र जारी हो चुके।

लोगों को हुई परेशानी
लैबकर्मियों के कार्य के बहिष्कार से कई मरीजों व परिजनों को दिनभर परेशान होना पड़ा। लोग जांच के लिए इधर—उधर भटकते रहे। महात्मा गांधी चिकित्सालय की लैबोरेट्री में प्लेसमेन्ट एजेंसी के अधीन कर्मचारियों ने गुरुवार को अनुभव प्रमाण पत्र दिलाने की मांग लेकर कार्य का बहिष्कार किया। इससे कामकाज प्रभावित हुआ। वार्डों में भर्ती मरीजों की जांच के लिए रक्त नमूने नहीं लिए जा सके ।


लैबोरेट्री में प्लेसमेंट एजेंसी के अधीन कार्यरत कुछ कर्मचारी अनुभव प्रमाण पत्र देने की मांग को लेकर एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर रहे। कर्मचारी प्लेसमेंट एजेन्सी के अधीन कार्यरत है। संविदा या अनुबन्धित नहीं है। एेसे में उन्हें अस्पताल प्रशासन अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं कर सकता है।
डॉ. एसपी आगीवाल, पीएमओ

अकुशल व अद्र्धकुशल श्रमिक की दर तय
भीलवाड़ा. ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा ने एक आदेश जारी कर अकुशल व अद्र्धकुशल श्रमिक (मेट) की मजदूरी तय करने के निर्देश दिए है। आदेश के अनुसार अब अकुशल की 213 रुपए तथा अद्र्धकुशल मेट श्रमिक की दर 223 रुपए प्रतिदिन होगी। यह दर 7 जून से लागू होगी। जिला परिषद को बीएसआर में दर्ज करने को कहा है।

उपाध्याय होंगे अधिशासी अभियन्ता
भीलवाड़ा . ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त शासन सचिव (प्रशासन) सीमासिंह ने एक आदेश जारी कर जिला परिषद में कार्यरत अधिशासी अभियन्ताओं (मनरेगा व अभियात्रिकी) के तबादले किए है। इसमें उदयपुर जिला परिषद में मनेरगा के अधिशासी अभियन्ता सत्यनारायण उपाध्याय को भीलवाड़ा जिला परिषद के अभियात्रिकी विभाग में रिक्त चल रहे पद पर लगाया है।