
body young man found in the field in bhilwara
बीगोद।
कस्बे के पास स्थित एक खेत में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला। जिसकी जेब से मोबाइल की घंटियां बज रही थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मांडलगढ़ चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त नंदराय निवासी युवक के रूप में की गई।
जानकारी के अनुसार नई आबादी के पास स्थित एक खेत पर में पड़े युवक के शव की जेब से मोबाइल की घंटियों की आवाज आ रही थी। ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो उसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मांडलगढ़ चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त नन्दराय निवासी नन्दलाल रैगर पुत्र कान्हा रैगर के रूप में हुई। मृतक कारीगर था जो मकान निर्माण का कार्य करता है।
फसल की रखवाली करने खेत जाने की कहकर निकला था
नंदराय निवासी नंदलाल गुरुवार शाम घर से फसल की रखवाली करने खेत जाने की कहकर निकला था। शुक्रवार सुबह जब नंदलाल घर नहीं लौटा तो परिजन भी उसे तलाश कर रहे थे। परिजन उसके मोबाइल पर लगातार घंटियां कर रहे थे, लेकिन उधर से जवाब नहीं मिल रहा था। जिससे परिजन किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित थे।
मेडिकल बोर्ड से करवाया शव का पोस्टमार्टम
इधर पुलिस नेे घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का परीक्षण किया, लेकिन शव पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले। नंदलाल की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया। मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
Published on:
22 Jun 2018 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
