27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब श्रमकार्ड के लिए पंचायतों में नहीं, श्रम विभाग के काटने पड़ेंगे चक्कर

भवन एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक योजना के तहत श्रम कार्ड का पंजीयन, परिचय पत्र और उनकी योजनाओं का काम अब श्रम विभाग ही करेगा

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Labor department not to be in panchayats in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

भवन एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक योजना के तहत श्रम कार्ड का पंजीयन, परिचय पत्र (श्रमिक डायरी) और उनकी योजनाओं का काम अब श्रम विभाग ही करेगा

भीलवाड़ा ।
भवन एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक योजना के तहत श्रम कार्ड का पंजीयन, परिचय पत्र (श्रमिक डायरी) और उनकी योजनाओं का काम अब श्रम विभाग ही करेगा। ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के विकास अधिकारी यह काम नहीं करेंगे। यह आदेश श्रम आयुक्त एवं मंडल सचिव ने जारी किए है। इससे जिले के हजारों श्रमिकों पर असर पड़ेगा। श्रमिकों को अब ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही ई-मित्र व श्रम विभाग के चक्कर काटने होंगे। खासकर गांव के श्रमिकों को कई प्रकार की परेशानियां होगी।

READ: इण्डोनेशिया के कोल से प्रोसेस हाउसों पर 5.70 करोड़ प्रतिमाह का अतिरिक्त भार


इधर, श्रम विभाग की इस योजना का लाभ सभी ब्लॉक स्तर पर हजारों श्रमिकों को मिलना था। श्रम विभाग से राशि लेना, छात्रवृत्ति लेना, मजदूर की मृत्यु होने पर, पुत्री विवाह एवं अन्य योजनाओं का लाभ पंचायत से मिलना तय था। लेकिन अब श्रम विभाग के फिर से चक्कर काटने पड़ेंगे। पहले भी जिले में इस तरह की शिकायतें आ रही थी, कि ई-मित्र केंद्रों से लेकर कुछ संगठन के लोग इसमें अपनी सुविधा की राशि भी ले रहे थे। जिससे श्रमिकों की अतिरिक्त राशि खर्च होती थी।

READ: कलक्टर व पीडब्ल्यूडी आमने-सामने, नोटिस थमाने का हुआ विरोध, सौंपा ज्ञापन


ये होगा अंतिम मौका
एक मई से 30 जून तक पंचायतों में आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान 'न्याय आपके द्वार-2018 में भी श्रमिक अपना पंजीयन करवा सकेंगे। अपनी पंचायत में ही पंजीयन कराने का श्रमिकों के लिए यह अंतिम मौका होगा। अभियान में इसके लिए अलग से काउंटर लगाया जाएगा। जहां आवेदन लिए जाएंगे, उसके पश्चात डायरियां बनाने व योजनाओं का लाभ संबंधित कार्य श्रम विभाग ही करेगा।

अभियान में अलग से काउंटर
पंचायतों में लगने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान 'न्याय आपके द्वार-2018 में अलग से काउंटर लगाकर श्रमिकों का पंजियन किया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रमिक लाभांवित होंगे।
प्रेमप्रकाश शर्मा, उप श्रम आयुक्त, श्रम विभाग भीलवाड़ा

महेश बैंक ने पूंजी निवेश में बनाए रिकार्ड
भीलवाड़ा. महेश को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में 42.85 करोड़ रुपए कर पूर्व लाभ अर्जित किया है। लाभ में 39.90 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बैंक ने अब तक के राजस्व के सारे रिकॉर्ड तोड़ है। स्थानीय शाखा के प्रबंधक राजेश जैन ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक चेयरमैन पुरुषोत्तम मानधना, चेयरमैन ईमिरेटस रमेश कुमार बंग, सीइओ उमेश चन्द असावा एवं उपाध्यक्ष रामपाल अट्टल ने हैदराबाद में बैंक के वार्षिक परिणाम जारी करते हुए ये जानकारी दी।

भीलवाड़ा शाखा के संदर्भ में उन्होंने बताया कि मार्च 2018 के अंत तक 30 करोड़ की जमा एवम् 10 करोड़ के अग्रिमों के साथ चालीस करोड़ का व्यवसाय दिया है। बैंक के सह प्रबन्धक मदन खटोड़ ने बताया कि चालृ वित्तीय वर्ष में शाखा के व्यवसाय का लक्ष्य 100 करोड़ का रखा गया है।