19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस साल का अन्तिम सूर्य ग्रहण 14 को

देश में नहीं लगेगा सूतक

less than 1 minute read
Google source verification
Last solar eclipse of this year on 14 in bhilwara

Last solar eclipse of this year on 14 in bhilwara

भीलवाड़ा।
इस साल का अंतिम सूर्यग्रहण १४ दिसंबर को है। यह शाम ७.3० बजे शुरू होगा। ग्रहण मध्यरात 12.23 बजे तक चलेगा। यह भारत में नहीं दिखेगा। ना ही सूतक लगेगा। यह सूर्य ग्रहण दक्षिण अमरीका, दक्षिणी अफ्रीका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में दिखेगा। भारत में इस सूर्य ग्रहण के न दिखने के कारण सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। साल का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून को लगा था। इस साल में कुल छह ग्रहण लगने हैं जिनमें से चार चंद्र ग्रहण और दो सूर्य ग्रहण शामिल हैं। ग्रहण को लेकर भी कई तरह के संकेत मिलते है। यह वैज्ञानिकों के लिए एक शोध का विषय होता है तो आमजन के लिए केवल धर्म की पालना करने से ज्यादा कुछ नहीं होता है। लेकिन इनकी भी कई मान्यताए है।
----
धाईगुड़े करेड़ा रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
भीलवाड़ा . जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी कर करेड़ा पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन व पंचायत समिति करेड़ा के प्रधान एवं उपप्रधान पद के निर्वाचन के लिए प्रशिक्षु आईएएस स्नेहल नाना धाईगुडे को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।