
Lieutenant dies after jeep overturns
भीलवाड़ा. बिजौलियां कस्बे से चार किलोमीटर दूर बूंदी मार्ग पर मण्डोल बांध के निकट मंगलवार दोपहर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में जीप में सवार आम्र्ड फोर्स में कार्यरत लेफ्टिनेंट की मौके पर मौत हो गई। बिजौलियां पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। कोटा से शाम को सैन्य अधिकारियों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। उसके बाद शव सौंप दिया। सैन्य अधिकारी शव कोटा ले गए। वहां परिजनों को शव सौपा जाएगा।
थानाप्रभारी सूर्यभानसिंह के अनुसार लेफ्टिनेंट चण्डीगढ़ निवासी अमजोतसिंह सिद्धू (२३) जीप लेकर पठानकोट से गुजरात टे्रनिंग में भाग लेने जा रहे थे। मण्डोल बांध के निकट जीप गड्ढ़े में उतर कर पलट गई। हादसे में सिंह के सिर में गम्भीर चोट आई। उनकी जीप में सूटकेस मिला। पुलिस ने अमजोतसिंह को अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने मृत बताया। हादसे की जानकारी आम्र्ड फोर्स को दी है। कोटा से सैन्य अधिकारी बिजौलियां पहुंचे। वहां पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस के अनुसार अमजोतसिंह अविवाहित थे। उनके बड़ी बहन है, जो अविवाहित है। कांग्रेस नेता विवेक धाकड़ कई लोग चिकित्सालय पहुंचे और संवेदना प्रकट की।
Published on:
13 Jul 2021 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
