20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल के बिना जीवन और हरियाली संभव नहीं-कुमावत

पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के मंत्री ने किया मांडलगढ़ क्षेत्र का दौरा वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत झालेश्वर सरोवर का किया पूजन

less than 1 minute read
Google source verification
Life and greenery are not possible without water- Kumawat

Life and greenery are not possible without water- Kumawat

संपूर्ण विश्व में हमारी संस्कृति ही है कि हम नदी, तालाब सहित सभी जल स्रोतों की पूजा करते हैं। जल के बिना जीवन नहीं है ना ही जल के बिना हरियाली संभव है। यह बात पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने बुधवार को मांडलगढ़ में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत झालेश्वर सरोवर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जल संरक्षण जन अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रदेशवासियों को जल संरक्षण की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना है।

मांडलगढ़ विधायक गोपाललाल खंडेलवाल ने कहा कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की उपयोगिता व आवश्यकता के बारे में जानकारी दी जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने जल के महत्व को वर्तमान समय में समझने की आवश्यकता बताई। आजाद शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।

सरोवर का पूजन कर किया पौधारोपण

कुमावत ने समारोह से पूर्व झालेश्वर सरोवर की पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना की एवं मानसून में अच्छी बारिश की मंगलकामना की तथा पीपल के पौधे का रोपण किया। झालेश्वर सरोवर पहुंचने पर जिला कलक्टर ने कुमावत का स्वागत किया।

अधिकारियों की ली बैठक

कुमावत ने पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने वाटरशेड, जल संसाधन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित अन्य विभागों से वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत किए गए कार्यों की जानकारी ली। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने पीपीटी के माध्यम से कुमावत को जिले में अभियान के तहत किए गए कार्यों की जानकारी दी।