23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शास्त्री नगर के घरो, चौराहों पर दीपक जगमगाएं

शास्त्री नगर माहेश्वरी सभा एमहिला मंडल, युवा संगठन के तत्वाधान सजाई रंगोली

less than 1 minute read
Google source verification
शास्त्री नगर के घरो, चौराहों पर दीपक जगमगाएं

शास्त्री नगर के घरो, चौराहों पर दीपक जगमगाएं

भीलवाड़ा।
शास्त्री नगर माहेश्वरी सभा एमहिला मंडल, युवा संगठन के तत्वाधान शास्त्री नगर के 5 प्रमुख चौराहे साय 7 बजते ही जगमगा उठे माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति दिवस महेश नवमी 2021 के उपलक्ष पर समाज जन ने अपने अपने घरों पर भगवान महेश का अभिषेक कर गोधूलिक बेला में घरों के बाहर एव चौराहों पर दीप प्रज्वलन कर रंगोली बनाई
महिला मंडल ने शास्त्री नगर के विभिन्न चौराहों पर आकर्षक रंगोली सजाकर महेश नवमी के पावन पर्व का संदेश दिया
क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष संजय जागेटिया मंत्री राजेंद्र तोषनीवाल ने बताया कि इंडियन बैंक चौराहाए सोलंकी टॉकीज रोड माहेश्वरी भवन शास्त्री नगरए पुराना हाउसिंग बोर्ड सगस जी मंदिर एवं रामेश्वर सर्कल कुमुद .जमुना विहार चौराहे पर शास्त्री नगर महेश्वरी सभा के पदाधिकारियों द्वारा सैकड़ों दीपक जलाकर पांच चौराहों को साय कालीन वेला में दीपावली जैसे रोशन किया सभी चौराहों पर समाज जन द्वारा जय महेश के नारे भी लगाए गए आज साय कालीन बेला में सभी माहेश्वरी परिवार पुरुष सफेद वस्त्र एवं महिलाएं पीली साड़ी पहन कर अपने अपने घरों के बाहर दीपक जलाकर रंगोली सजाकर भगवान महेश को आहान किया।
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर सत्यनारायण मुंन्दडा, मधु जाजू, पीयूष डांड, सुशील मारोठिया, गायत्री मुन्दडा, दिनेश पटवारी, मनोज जागेटिया, बालमुकुंद सोमानी, दीपक मेलाणा, रमेश अजमेरा, शीतल सोडाणी, मिताली झवर मोहाली झवर, प्रहलाद मंडोरा, अशोक चैचानी मधु समदानी, शारदा माहेश्वरी ने पूरा सहयोग किया