भीलवाड़ा. पांचवीं राज्य स्तरीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता शनिवार को यहां अजमेर रोड िस्थत सेंट एंसलम स्कूल में शुरू हुई। इस आयुवर्ग की वस्त्रनगरी में यह पहली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता है।
भीलवाड़ा. पांचवीं राज्य स्तरीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता शनिवार को यहां अजमेर रोड िस्थत सेंट एंसलम स्कूल में शुरू हुई। इस आयुवर्ग की वस्त्रनगरी में यह पहली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता है। इसमें एक दर्जन से अधिक ऐसे तीरंदाज हैं, जो नेशनल स्तर खेल चुके हैं। राज्य स्तरीय जूनियर मिनी एंड किड्स प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 125 बालक-बालिकाएं हिस्सा लिया। उद्घाटन सांसद सुभाष बहेडि़या, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा एवं नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने किया।
अंडर-9 में इंडियन राउंड बालक वर्ग में लक्ष्य प्रजापत बीकानेर प्रथम, मयंक जाखड़ जोधपुर द्वितीय, कुशाग्र काला सीएसटी फाउंडेशन तृतीय रहे। इंडियन राउंड बालिका वर्ग में निधि घाट बीकानेर प्रथम, हर्षिता विश्नोई बीकानेर द्वितीय, दिव्या हुडा नागौर तृतीय रही। रिकवर बालक वर्ग में इशांत शर्मा सीएसटी प्रथम, नीतीश गौड़ अलवर द्वितीय, लक्ष्य यादव अलवर तृतीय रही । रिकवर बालिका वर्ग में हितांशी कुमावत जयपुर प्रथम, योगिता सैनी अलवर द्वितीय, पल्लवी कुमावत जयपुर रही। रविवार को अंडर 14 के मुकाबले सुबह 8 बजे से होंगे। इसमें 130 बच्चे हिस्सा लेंगे।
राजस्थान तीरंदाजी संघ के सचिव कैलाश धाकड़ ने बताया कि संघ के चेयरमैन हरिराम चौधरी, सचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर, संजीव गौड़, फादर बाबू एवं फादर स्टेनिंग प्रिंसिपल, संघ जिलाध्यक्ष जीपी दाधीच, पार्षद कैलाश मूंदड़ा मौजूद रहे। प्रतिवेदन सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने पढ़ा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाजपत आचार्य ने आभार जताया।