
bhilwara: 15 दिन बाद मंडी में आने लगेगी स्थानीय स्तर पर सब्जियां
भीलवाड़ा. मंडी में आवक कम होने से सब्जियों के भावों में मामूली तेजी दिख रही है। करीब दो सप्ताह बाद नई सब्जियां बाजार में आने लगेगी तो भावों में गिरावट होगी। एक सप्ताह में टमाटर, अदरक व फूल गोभी को छोड़कर कई सब्जियों के भाव 5 से 20 रुपए प्रति किलो तक चढ़े हैं।
कृषि उपज मंडी में फल सब्जी बाहर से आ रही है। स्थानीय स्तर पर सब्जी कम आने से भावों में तेजी आने लगी है। दीपावली से पहले स्थानीय स्तर पर सब्जी आने लगेगी, तब दामों में कमी आने की संभावना है। व्यापारी गोपाल माली ने बताया कि पुरानी सब्जियां कम होने के कारण भाव में बदलाव आ रहा है। अभी अधिकांश सब्जियां मध्यप्रदेश व गुजरात से आ रही है।
व्यपारी मथुरालाल माली ने कहा कि पुरानी सब्जियां कम होने से अधिकांश सब्जियों के भाव में 5 से 20 रुपए तक की तेजी आई है। नई सब्जियां शुरू होने के बाद भाव में फिर से कमी आएगी। फिलहाल सब्जियों के भाव स्थिर रहने की संभावना है।----------------------------
सब्जी थोक भाव खुदरा भाव
टमाटर 10-12 20-25
अदरक 90-100 120-140
फूल गोभी 25-30 40-50
भिंडी 25-35 50-60
लौकी 15-20 40-50
बैंगन 20-25 40-50
मूली 15-20 40-50
तुरई 35-40 60-80
चवला फली 40-50 60-70
करेला 25-30 60-70
कद्दू 10-12 15-20
हरी मिर्च 25-30 40-45
पत्ता गोभी 20-22 40-50
हल्दी 35-40 60-70
( सब्जियों के थोक व रिटेल भाव रुपए प्रति किलो के हिसाब से)
Published on:
05 Oct 2023 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
