
रायला थाना क्षेत्र के रूपाहेली और नयाखेड़ा के बीच रविवार दोपहर बिजली के बिलों की राशि एकत्र करके मोटरसाइकिल पर लौट रहे अजमेर विद्युत वितरण निगम के दो ठेकेदारों की आंख में मिर्ची डाल नकाबपोश तीन लुटेरे पांच लाख से भरा बैग छीनकर भाग गए।
रायला/कंवलियास।
रायला थाना क्षेत्र के रूपाहेली और नयाखेड़ा के बीच रविवार दोपहर बिजली के बिलों की राशि एकत्र करके मोटरसाइकिल पर लौट रहे अजमेर विद्युत वितरण निगम के दो ठेकेदारों की आंख में मिर्ची डाल नकाबपोश तीन लुटेरे पांच लाख से भरा बैग छीनकर भाग गए। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात ने पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया। लुटेरों की तलाश में जिले में नाकाबंदी कराई गई, लेकिन उनका देर रात तक कोई पता नहीं लगा। रायला पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
थानाप्रभारी पांचूराम चौधरी के अनुसार बनेड़ा निवासी जाकिर खां का डिस्कॉम में बिजली बिल का कलेक्शन का ठेका है। गांव में रहने वाला सफीक मोहम्मद पार्टनर है। सफीक मोहम्मद रूपाहेली और जाकिर डोडणिया का खेड़ा गांव में सुबह बिल राशि का कलेक्शन करने गए। वहां से वापस साढ़े ग्यारह बजे साथ ही मोटरसाइकिल पर बनेड़ा रवाना हुए। पांच लाख का एकत्र राशि का बैग पेट्रोल टंकी पर रखकर उसे हैंडल में फंसा दिया। रूपाहेली-नया खेड़ा के बीच सड़क पर पाइप डालने के लिए एक्सक्वेटर मशीन से खुदाई चल रही थी। इसके चलते दोनों कच्चे रास्ते से होकर आने लगे। कुछ दूरी पर ही चले थे कि सुनसान जगह तीन जाने सामने खड़े मिले। तीनों ने मुंह पर नकाब पहन रखा था। एक बाइक चालू कर खड़ा था तथा दोनों कुछ दूरी बनाकर खड़े थे।
युवकों ने सामने से गुजरते ही हाथ में भर रखी मिर्ची पाउडर ठेकेदारों की आंख में फेंक दी। अचानक हुई घटना से दोनों संभल नहीं पाए और अनियंत्रित होकर गिर गए। आंख मसलने लगे इससे पहले दो युवक हैंडल पर लटका बैग छीनकर भागने लगा। ठेकेदारों ने संघर्ष का प्रयास किया तो उनसे मारपीट कर दी। इस दौरान बैग की एक लैस टूट गई। इससे बैग लुटेरों के हाथ में आ गया। दोनों बाइक चालू करके तैयार खड़े साथी के साथ भाग गए। एक्सक्वेटर मशीन के खुदाई से दोनों के शोर मचाने की आवाज आसपास के लोगों को सुनाई नहीं दी। निकट खेत में पहुंच कर काम कर रहे ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीण कच्चे रास्ते पर आए। आसपास लुटेरों को तलाशा लेकिन पता नहीं लगा। इस बीच लूट की सूचना रायला पुलिस को दी। गुलाबपुरा पुलिस उपाधीक्षक अमृतलाल जीनगर व थानाप्रभारी चौधरी वहां पहुंचे। घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद जिलेभर में नाकाबंदी करा दी।
Published on:
26 Nov 2017 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
