
Looted Petrol pump in bhilwara
कोटड़ी।
जहाजपुर-कोटड़ी मार्ग पर स्थित बीरधोल के निकट इण्डियन ऑयल कम्पनी के पेट्रोल पम्प पर रविवार रात को पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात हुई। सेल्समेन को धक्का देकर 75 हजार 500 रुपए से भरा बैग छीनकर भाग गए। लूट का मामला पम्प संचालक ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद दर्ज कराया। उधर, कोटड़ी पुलिस इसे आपसी विवाद मान रही है।
थानाधिकारी भंवरसिंह गौड़ ने बताया कि रात साढ़े ग्यारह बजे पम्प संचालक प्रभुलाल ने मामला दर्ज कराया। उसने बताया कि करीब आधा दर्जन लोग हम सलाह होकर पम्प पर आए और वहां पेट्रोल भरवाने के बहाने कर्मचारी भंवरलाल से 75 हजार 500 रुपए से भरा बैग छीनकर भा गए। वारदात के दौरान आरोपितों ने पम्प कर्मचारियों से मारपीट भी की। इससे सत्यनारायण के चोटे आई। उसे भीलवाड़ा भर्ती कराया गया। इस बीच बचाव में महावीर गुर्जर के भी चोटे आई।
थानाधिकारी सिंह ने बताया कि सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे। जांच में पता चला कि मामला रात आठ बजे का था। जबकि मामला आधी रात को आकर दर्ज कराया। उधर, नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे माना जा रहा है पेट्रोल भराने को लेकर विवाद उपजा था। हालांकि संचालक ने गोपाल गुजर, महेन्द्र गुर्जर, पिंटू गुर्जर, रंगलाल गुर्जर समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आग से घास व लकडिय़ां जली
गंगापुर. सहाड़ा ग्राम बस स्टैण्ड स्थित पांच बाड़ो में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। जिससे करीब 10-15 गाड़ी घास सहित लकडिय़ां जलकर नष्ट हो गई। सहाड़ा निवासी शंकरलाल खारोल,कल्लु मोहम्मद, हस्तीमल सुराणा, डालू बैरवा व वहीद मोहम्मद के बाड़ों में अचानक आग लग गई। आग ने तेज हवा के चलते धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना पर थाना प्रभारी लक्ष्मणराम मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे व पानी के टैंकर मंगवा ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू होते देख जिला मुख्यालय से दमकल बुलाई गई। दमकल कर्मियों ने करीब दो घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
Published on:
21 May 2018 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
