
Looted the tempo driver in bhilwara
बदनौर।
मांडल से बदनौर जाने के लिए किराए पर पर टेंपो लेकर गए चार लुटेरों ने अक्षयगढ़ मार्ग पर चालक से मारपीट कर लूट लिया तथा चालक को जंगल में फेंककर टेंपो लूटकर फरार हो गए। चालक घायल अवस्था में किसी तरह बदनौर चिकित्सालय पहुंचा, जहां से उसे आसींद रैफर कर दिया गया। चालक का आसींद के राजकीय चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। बदनौर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार स्टेशनखेड़ा मांडल निवासी रामू पुत्र सदामिया कंजर से बुधवार रात चार लोगों ने मांडल से टेंपो किराए लिया। इन लोगों ने बदनौर थाना क्षेत्र स्थित अघोरी बाबा धूणी जाना था। टेंपो चालक रामू इन लोगों को लेकर रवाना हुआ। मोटरास से आगे अक्षयगढ़ मार्ग पर पहुंचने पर चारों लोगों ने रामू को पीटा और उसे जंगल में सड़क किनारे फेंकने के बाद टेंपो लेकर फरार हो गए।
उधर, सूचना मिलने पर बदनौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही चालक रामू, बदनौर चिकित्सालय पहुंच गया। जहां से उसे आसींद रैफर कर दिया गया। पुलिस ने आसींद अस्पताल पहुंच कर रामू के बयान लिए। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पेट्रोल पंप से आठ व टैंकर से एक बैट्री चोरी सीसी टीवी में कैद हुई चोरों की हरकत
भीलवाड़ा सदर थाना क्षेत्र के बड़ा महुआ स्थित एक पेट्रोल पंप से चोर पॉवर प्लांट की आठ बैट्रियां चुरा ले गए। साथ ही वहां खड़े टैंकर की एक बैट्री खोल ले गए। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की। चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के बड़ा महुंआ में चोर चारभुजा पेट्रोल पंप से बीती रात पांवर प्लांट की आठ बैट्रियां व वहां खड़े टैंकर की एक बेटरी चुरा लेे गए। सूचना पर सदर थाना प्रभारी राकेश वर्मा मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसी टीवी फुटेज में तीन चार लोग संदिग्ध नजर आ रहे हैं जिनकी हरकत कैमरे में कैद हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
26 Jul 2018 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
