24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

​दिनदहाड़े वृद्धा के साथ लूटपाट, चाकू से काट कर गले मे पहनी सोने के रामनामी व मांदलिए लूटे

किशनगढ़ जावल चौराहे के निकट रविवार को लुटेरों ने दिनदहाड़े बकरी चरा रही एक महिला को लूटपाट कर जख्मी कर दिया।

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Looted with old age in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

किशनगढ़ जावल चौराहे के निकट रविवार को लुटेरों ने दिनदहाड़े बकरी चरा रही एक महिला को लूटपाट कर जख्मी कर दिया।

कोटड़ी।

थाना क्षेत्र के किशनगढ़ जावल चौराहे के निकट रविवार को लुटेरों ने दिनदहाड़े बकरी चरा रही एक महिला को लूटपाट कर जख्मी कर दिया। घायल महिला को उपचार के लिए कोटड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

READ: अवैध रूप से गारनेट न‍िकाल रही फैक्ट्रियां, सैंकड़ों टन भेजा जा रहा है बाहर

कोटड़ी थाना पुलिस के एएसआई ओमप्रकाश वैष्णव ने बताया की किशनगढ़ निवासी 68 वर्षीय राजी देवी बैरवा गायें व बकरियां लेकर जंगल की तरफ जा रही थी। मुख्य सड़क से करीब चार सौ मीटर दूर जंगल मे पीछे से आए नकाबपोश बदमाश ने हमला कर सोने के आभूषण छीन लिए।

READ: भीलवाड़ा के टेक्सटाइल उद्योग के विकास में रोड़े बने कानून, तीन हजार करोड़ के निवेश पर लगा ब्रेक

पुलिस के अनुसार पीछे से बाइक पर आए एक बदमाश के चहेरे पर कपड़ा बंधा हुआ था। जिसकी उम्र करीब 40—45 साल के आसपास बताई गई है। दिनदहाडे हुई इस लूटपाट की घटना से आसपास के क्षेत्र मे दहशत फैल गई। घायल महिला को उपचार के लिए कोटड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

क्षेत्र में दहशत
दिनदहाड़े हुई महिला के साथ हुई लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल हैै। ग्रामीणों ने पुलिस से लुटेरों का सुराग लगाने की मांग की है।

बाइक खाई में गिरी दो घायल

लाडपुरा भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 758 पर कस्बे में एमोटरसाइकिल दुर्घटना में रविवार शाम दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए ।नाई का तालाब निवासी दाऊ बंजारा व सुतड़ा डाबी निवासी राजा राम पुत्र हजारी बंजारा बाइक से मांडलगढ़ की ओर जा रहे थे कि भारिंडा तिराहे पर अचानक असंतुलित होकर खाई में गिरने से घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस से मांडलगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने से उन्हें कोटा रेफर कर दिया।