
गंगापुरसिटी. रात में शहर को दूधिया रोशनी से जगमगाने और बिजली की किफायत के लिए लगाई गईं एलईडी लाइटें अंधेरा नहीं मिटा पा रही हैं। कई वार्डों में तो विद्युत पोल खाली पड़े हैं जहां अभी तक एलईडी लाइटों का इंतजार है। जबकि अनेक पोल ऐसे हैं जहां एलईडी लटकी जरूर हैं लेकिन वे जलती नहीं। कुछ महीने के बाद ही वह बुझ गई। इससे रात होते ही गलियों में अंधेरा पसर जाता है और लोगों को खासी दिक्कत उठानी पड़ती है। हालांकि मुख्य सड़क मार्ग और चौराहों पर ये लाइटें रोशनी करती है।
कंपनी को देखरेख का जिम्मा
ठेकेदार कंपनी व नगर परिषद के बीच हुए अनुबंध के अनुसार शहर में अच्छे और बेहतरीन ढंग से एलईडी लाइट की रोशनी मिल सके, इसके लिए कंपनी इन नई एलईडी लाइट का रखरखाव करेगी। इसके बावजूद ठेकेदार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। परिषद ने कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा है।
बेतरतीब लगाई लाइटें
नगर परिषद ने शहर के विभिन्न वार्डों व मुख्यमार्गों पर करीब 8 हजार 300 पोलों पर एलईडी लाइटें लगवाई। आरोप है कि इसमें भी सत्ताधारी पार्टी के पार्षदों के वार्डों में ही नियम के विरुद्ध जाकर एक पोल पर तीन-तीन एलईडी लाइटें लगा दी गईं, जबकि शेष वार्डों की अनदेखी करके वहीं विद्युत पोलों पर एलईडी लाइटें नहीं लगाने से वहां रात में अंधेरा रहता है।
सामान्य वितरण न मरम्मत
पार्षद शैलेन्द्र मीणा ने बताया कि परिषद ने एलईडी लाइटों का सामान वितरण नहीं किया। वहीं कई वार्डों में लगी एलईडी लाइटें खराब हो गई हैं। एक बार इस्तेमाल हुई एलईडी लाइटों को सिर्फ बदला जा सकता है। मरम्मत नहीं हो सकती। इससे शाम ढलते कई कॉलोनियां अंधेरे में डूब जाती हैं। इससे जहां लोगों को परेशानी होती है। वहीं समाज कंटक सक्रिय होने से भय का माहौल बना रहता है।
समस्या का नहीं निदान
मेरे वार्ड में 70 प्रतिशत एलईडी लाइटें खराब पड़ी हंै। वार्डवासी शिकायत लेकर आते हैं। नगर परिषद को सूचित किया जाता है, लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पाया है। लोग परेशान हो रहे हैं।
गीता देवी नरूका, पूर्व सभापति नगर परिषद व पार्षद, वार्ड 25, नगर परिषद, गंगापुरसिटी
एलईडी लाइटें खराब हैं। शिकायत करने के बावजूद नगर परिषद उन्हें ठीक नहीं करा रही है। इससे वार्डवासियों में आक्रोश है।
लोकेश कुमार मीना, वार्ड-7, नगर परिषद, गंगापुरसिटी
अगले चरण में काम
प्रथम चरण में लाइटें लगवा दी गई है। शेष बच रहे पोलों पर अगले साल द्वितीय चरण में ही लाइटें लगवाई जा सकती हैं। खराब लाइटों की मरम्मत के लिए ठेकेदार को कई नोटिस दिए जा चुके हैं। वहीं जयपुर तक शिकायत की जा चुकी है। लेकिन वह मरम्मत नहीं करा रहा है।
जितेन्द्र शर्मा, आयुक्त, नगर परिषद, गंगापुरसिटी
Published on:
22 May 2017 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
