भीलवाड़ा. कहते हैं कि भगवान श्री राम के भक्त हनुमानजी की गदा उठाना आसान नहीं था। कलियुग में भी ऐसा ही दृश्य दिखाई दिया। जब भीलवाड़ा शहर में हनुमानजी की गदा को क्रेन से उठाना पड़ा। शनिवार को भीलवाड़ा के सूचना केन्द्र चौराहे पर हनुमानजी की गदा को उठाने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। सूचना केन्द्र चौराहे का विकास एवं सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। बडौदा के हरणी स्थित हनुमान गदा सर्किल की तर्ज पर सूचना केन्द्र चौराहे पर गदा व तीर-कमान स्थापित किए जा रहे है। यह तीनों बडौदा से तैयार होकर शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचे। एक वाहन में आए गदा व तीर-कमान को उतारने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी।
नगर परिषद की ओर से इस कार्य पर 35 लाख रुपए खर्च प्रस्तावित है। सर्किल पर स्टेनलेस स्टील की हनुमानजी की गदा एवं तीर-कमान (धनुष) स्थापित किए जाएंगे। लगभग 900 किलोग्राम वजनी गदा व तीर-कमान तैयार हैं। इनको लोहे के बनवाए स्टैंड पर स्थापित किया जाएगा। ये तीनों सूचना केंद्र सर्किल पर लाए गए तो यहां देखने वालों की भीड़ लग गई। लोग गदा के साथ सेल्फी लेते देखे गए।
नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने बताया कि सर्किल पर तीर-कमान व गदा लगाने की योजना क्षेत्र के पार्षद विजय लढ्ढा ने बनाई थी। सूचना केन्द्र चौराहे का पास ही बालाजी मार्केट तथा हनुमान मंदिर है। गदा 17 फीट व धनुष 18 फीट का है। इसे लगाने का काम 2-3 दिन में पूरा हो जाएगा। इसका लोकार्पण 17 दिसम्बर को सांसद सुभाष बहेडि़या करेंगे। वहीं सर्किल के चारों तरफ ग्रेनाइट लगाया जाएगा। हनुमानजी का गोटा और भीलवाड़ा की पहचान के रूप में भील समुदाय का हथियार तीर कमान स्थापित किया जा रहा है। इसी प्रकार गोल प्याऊ चौराहे सर्किल का भी सौंदर्यीकरण होगा। यहां महाराणा प्रताप हाथी रामप्रसाद पर सवारी करते हुए नजर आएंगे।