
Repair of cameras at Mahatma Gandhi Hospital in bhilwara
भीलवाड़ा।
जिले के सबसे बड़े 'अÓ श्रेणी व मेडिकल कॉलेज का अंग बन चुके महात्मा गांधी चिकित्सालय में अव्यवस्थाएं समाप्त ही नहीं हो पा रही है। अस्पताल में आए दिन बिजली गुल होने से डॉक्टरों के साथ मरीज भी परेशान हो रहे हैं। स्थिति यह है कि भीषण गर्मी में ऑपरेशन थियेटर (ओटी) के पांच एसी खराब पड़े हैं। इसके चलते डाक्टरों के साथ मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। सफाई तक की माकूल व्यवस्था नहीं है।
ऑपरेशन थियेटर में 7 में से 5 एसी लम्बे समय से खराब पड़े हैं। इनको न तो अस्पताल प्रशासन दुरुस्त करवा रहा है और न ही गोद लेने वाली संस्था। ऑपरेशन थियेटर इस तरह की अव्यवस्था ऑपरेशन में व्यवधान डाल रही है। थियेटर में कार्यरत एक चिकित्सक ने बताया कि सर्दी में तो जैसे-तैसे काम चल गया, लेकिन गर्मी में हालत खराब है। एसी खराब होने से दो से तीन ऑपरेशन करने के बाद ही चिकित्सक गर्मी से घबरा रहे हैं। थियेटर में पांच ओटी है। सब में बुरा हाल है। चिकित्साल के बर्न वार्ड में भी एसी नहीं है।
बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं
अस्पताल में दो बार लम्बे समय तक बिजली गुल रहने से मरीजों व चिकित्साकर्मियों को परेशानी उठानी पड़ी। मंगलवार को 6 घंटे बिजली गुल रही। गत 30 मई को भी अस्पताल की मातृ एवं शिशु इकाई में 12 घंटे बिजली गुल रहने से मरीजों की जान सांसत में आ गई थी।
कराएंगे निदान
अभी मीटिंग में जयपुर आया हूं। ऑपरेशन थियेटर में ऐसी समस्या है, तो उसका समाधान कराया जाएगा।
डॉ. एसपी आगीवाल, अधीक्षक, एमजीएच
Published on:
13 Jun 2019 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
