22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा में बड़ा हादसा टला: बेकाबू रोडवेज बस प्लेटफार्म पर चढ़कर कैंटीन से टकराई

- हादसे में एक महिला यात्री घायल, मौके पर अफरा-तफरी मची - ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, प्रतापगढ़ आगार की बस - स्टोपर नहीं बने से होने से हुई घटना, चालक पर लगाया लापरवाही का आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
भीलवाड़ा में बड़ा हादसा टला: बेकाबू रोडवेज बस प्लेटफार्म पर चढ़कर कैंटीन से टकराई

भीलवाड़ा में बड़ा हादसा टला: बेकाबू रोडवेज बस प्लेटफार्म पर चढ़कर कैंटीन से टकराई

स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड पर मंगलवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। प्लेटफार्म पर खड़ी होने आ रही रोडवेज बस ब्रेक फेल होने से प्लेटफार्म के ऊपर चढ़कर कैंटीन से टकरा गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक महिला यात्री घायल हो गई। प्रतापगढ़ आगार की बस सूरज जा रही थी। वहां मौजूद लोगों ने चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया जबकि चालक का कहना था कि ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ।

प्लेटफार्म पर बस के चढ़ते ही लोग वहां से भागे। इससे कुछ देर के लिए वहां हो-हल्ला मच गया। गनीमत रही कि जिस जगह बस प्लेटफार्म पर चढ़ी वहां ज्यादा यात्री नहीं बैठे थे।इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे का बड़ा कारण प्लेटफार्म पर स्टोपर नहीं होना है। सीमेंट के स्टोपर बसों को प्लेटफार्म पर चढ़ने से रोक देते है। बस के कैंटीन से टकराने से वहां रखा नाश्ता फैल गया। इससे पहले भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड पर इस तरह का दो बार हादसा हो चुका है। इसके बाद भी रोडवेज प्रबंधन स्टोपर की सुध लेने की नहीं सो रहा। यह लापरवाही रोडवेज को कभी शर्मसार कर सकती है। वहीं यात्रियों की जान पर संकट खड़ा कर सकती है।