1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा शहर की प्रमुख सड़कें क्षतिग्रस्त, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें

जख्मी सड़कें दे रही राहगीरों व वाहन चालकों को दर्द

less than 1 minute read
Google source verification
भीलवाड़ा शहर की प्रमुख सड़कें क्षतिग्रस्त, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें

भीलवाड़ा शहर की प्रमुख सड़कें क्षतिग्रस्त, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें

भीलवाड़ा. शहर की दर्जन भर से अधिक मुख्य सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। जगह-जगह से टूटी सड़कें न केवल वाहनों बल्कि उन पर सवार लोगों को भी चोट पहुंचा रही है। हालांकि जिला प्रशासन और स्थानीय निकाय के अधिकारी हालात जानते हुए भी अनजान बने हैं।

गत दिनों मुख्यमंत्री के भीलवाड़ा दौरे के दौरान गंगापुर तिराहे व सर्किट हाउस की सड़क की मरम्मत कर दी लेकिन रेलवे फाटक, कलक्ट्रेट, सूचना केन्द्र से भीमगंज थाने, सांगानेर रोड, सेवा सदन के पीछे की सड़क, आनन्द धाम हवेली मंदिर के सामने, आरसी व्यास कॉलोनी, पांसल चौराहा, 100 फीट रोड व आजादनगर की सड़कें जगह-जगह से टूटी है। इनकी सारसंभाल पर लंबे अर्से से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

भीलवाड़ा के बाशिंदों का कहना है कि टूटी सड़कें न केवल वाहन खराब कर रही है बल्कि पैदल यात्रियों और वाहन सवारों को चोटिल भी कर रहा है। सड़कों पर गड्ढ़ों में भरे बरसाती पानी से कीचड़ फैल रहा है। शहरवासियों का कहना है कि सड़कों की स्थिति लंबे अर्से से बिगड़ी हुई है। इनकी मरम्मत के लिए यूआईटी, नगर परिषद, जिला प्रशासन के अफसरों से लेकर जन प्रतिनिधियों तक गुहार लगा चुके लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। शहर की अधिकांश सड़कें नगर विकास न्यास की है। कुछ जिला प्रशासन के अधीन आती है। हालात सबके समान हैं।