22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उड़न खटोले को उड़ाने पर पुलिस प्रशासन ने लगाई रोक

प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने से शिवराज के अरमान दिल में ही दबकर रह गए।

2 min read
Google source verification
man made udankhtola in bhilwara

man made udankhtola in bhilwara


जहाजपुर।
वेल्डिंग कार्य करने वाले एक पांचवीं पास युवक ने बाइक के इंजन से उड़न खटोला बनाकर जहाजपुर में एक नया कारनामा कर दिखाया। जिसे नागदी बांध से रविवार सुबह 11:00 बजे उड़ाकर देखना था। लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने से शिवराज के अरमान दिल में ही दबकर रह गए।


जहाजपुर की चावंडिया कॉलोनी में रहने वाले एक 30 वर्षीय युवक शिवराज पुत्र भेरुलाल पांचाल ने बाइक के इंजन से पायलट सहित दो व्यक्तियों को उड़ाकर ले जाने वाले हवाई जहाज नुमा उड़नखटोले का निर्माण किया।

शिवराज पांचाल वेल्डिंग का कार्य करते हैं उन्होंने बताया कि एक दिन बैठे बैठे खिलौना ही बना रहे थे फिर अचानक उन्हें हवाई जहाज बनाने की सूजी तो उन्होंने कबाड़ी की दुकान पर जाकर एक बाइक खरीद बाइक के इंजन से हवाई जहाजनुमा उड़न खटोले का निर्माण कर डाला।
इसके निर्माण में 20 फीट लंबी लोहे की पंखुड़ियां व 15 फीट लंबाई वाले उडनखटोल का निर्माण किया पंखुड़ियों पर कपड़े की खोल चढ़ाई गई। शिवराज बताते हैं कि इसके निर्माण में 35 से 40 हजार रुपय का खर्च आया व 6 माह का समय लगा। उडनखटोल पर तीन लोहे के पहिए, दो व्यक्तियों के बैठने के लिए लोहे की सीट लगाई गई है। इसमें सामने लोहे का पंखा भी लगा हुआ है। शिवराज ने बताया कि इसे उड़ाने के लिए पर्याप्त जगह का अभाव था इसलिए इसे उड़ा कर देखा नहीं गया फिर भी उन्हें पूरा विश्वास है । कि उनके द्वारा निर्मित उडनखटोला सफल उड़ान भरेगा। अगर फिर भी इसमें कहीं खामी रहती है तो इसमें लगे पंखों की संख्या बढ़ाकर 5 की जाएगी।
प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक से नाराज
शिवराज बताते हैं कि आज उन्हें नागदी बांध से उड़न खटोले को उड़ा कर देखना था। मगर प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने से मुझे थोड़ी मायूसी जरूर हुई मगर में इसे उड़ा कर दिखाऊंगा; मेरे द्वारा बनाए गए इस उड़न खटोले पर प्रशासन को मैं विश्वास में लूंगा और इसे सफलतापूर्वक उड़ा कर दिखाऊंगा।


नगर वाशिंदे सुबह 10:00 बजे से ही नदी बांध पर इकट्ठा हो गए। कस्बे के लाडले द्वारा बनाए गए हवाई जहाजनुमा उड़न खटोले की सफलता को देखने के लिए सुबह से ही भीड़ उमड़ रही थी। मगर प्रशासनिक रोक से सभी को मायूसी हाथ लगी।