27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा-दो प्रदेशों में सिमटी कांग्रेस

भाजपा प्रत्याशी शक्तिसिंह हाड़ा ने भरा पर्चा

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Mandalgarh Assembly sub election in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

मांडलगढ़ में भाजपा प्रत्याशी शक्तिसिंह हाड़ा की नामांकन रैली को संबोधित करते गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया

भीलवाड़ा।

गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी थीं। लेकिन वो बर्बाद हुई अपने नेताओं के कारण। आज 18 प्रदेशों की जगह मात्र दो प्रदेशों में सिमट कर रह गई है। कांग्रेस एक कंपनी बन कर रह गई है। उन्होंने कहा कि लोगों ने कांग्रेस को झाडू लगा दिया है और अब मांडलगढ़ में भाजपा को जीता कर देश को सुरक्षित हाथों में सौंपने में भागीदार बनें। कटारिया मांडलगढ़ में भाजपा प्रत्याशी शक्तिसिंह हाड़ा की नामांकन रैली को संबोधित कर रहे थे।

READ: भीलवाड़ा पक्षी महोत्सव 17 से, जुटेंगे देशभर के पक्षीप्रेमी

उन्होंने कहा कि आज देश सुरक्षित है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में । पहले देश में रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थान, बस स्टैंड हर जगह बम के धमाके होते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। गुजरात में भी सांप्रदायिक घटनायें थम गई है। यह सब मोदी के राज में संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि सीमा पर भी पड़ौसी देश धमकाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। गृहमंत्री कटारिया ने सवाल किया कि कांग्रेस के शासन में ऐसा कोई प्रधानमंत्री हुआ है, जो अपने रिश्तेदार, मित्रों के घर नहीं गया हो । मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है जो अपने रिश्तेदार और किसी दोस्त के घर नहीं जाते। जाते हैं तो सिर्फ मां के घर।

READ: लुभा रहा सहारनपुर का फर्नीचर व कश्मीरी रजाई

उन्होंने कहा कि मोदी ने देश के गरीब तबके के लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्त करते हुये उनके खातों में सीधे राशि भेजने की प्रक्रिया अपनाई। इसलिय उनकी प्रगति हुई है और भ्रष्टाचार में कमी आई है। जालेश्वर महादेव मांडलगढ़ में आयोजित इस सभा में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी, बीज निगम के अध्यक्ष शंभूसिंह खेतासर, भीलवाड़ा,विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी ने भी संबोधित किया।

सभा में राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा, संसदीय सचिव नरेंद्र नागर, पूर्व मंत्री डॉ. रतनलाल जाट, चुन्नीलाल धाकड़, विधायक डॉ. बालूराम जाट, रामलाल गुर्जर, चित्तौड़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, चित्तौड़ डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट, नगर परिषद सभापति ललिता समदानी, जहाजपुर प्रधान शिवजीराम मीणा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती कोगटा आदि उपस्थित थे। यूआईटी चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल, जिला परिषद सदस्य बद्रीप्रसाद गुरुजी, प्रधान घनश्यामकंवर राणावत सहित नगर पालिका चेयरमैन, प्रधान ,सहित जनप्रतिनिधियों भाजपा पदाधिकारी ,वरिष्ठ कार्यकर्ता ,भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समर्थक आम सभा में शामिल हुए हैं।

रैली के बाद पर्चा भरा

नामांकन रैली के बाद भाजपा प्रत्याशी शक्तिसिंह हाड़ा ने उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां निर्वाचन अधिकारी गोपाल सिंह शेखावत के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा के नेताओं के अलावा उनके समर्थक साथ रहे।