
Married hanged fan in bhilwara
दौलतगढ।
कस्बे में शुक्रवार सुबह दो मासूम बेटों की मां पंखे पर फंदे पर लटकी मिली। इस घटना की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक राम सिंह, एसडीएम दिनेश धाकड़, आसीन्द थाना प्रभारी राजकुमार नायक, चौकी प्रभारी नारायण सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। वहीं मृतका के परिजनों ने पति व सास पर हत्या का आरोप लगाया।
थाना प्रभारी नायक ने बताया की पूजा कंवर 27 पत्नी लाल सिंह राजपूत की मकान के दूसरी मंजिल के कमरे मे सो रही थी। उसके साथ पांच माह का बच्चा भी सोया हुआ था। जब पति लाल सिंह उठकर आया तो कमरे मे पंखे पर फन्दे के सहारे पूजा की का शव लटका मिला। मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पति व सास स्वरूप कंवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पिता ने आरोप लगाया की पूजा के साथ पति, सास बिना कारण मारपीट करते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की। वहीं घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची। इसके बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड आसीन्द से पीएम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया। मृतका पूजा कंवर के दो बेटे जिसमें एक पाच वर्षीय युवराज व दूसरा पांच माह का बेटा है।
श्रमिक की संदिग्ध हालात में मौत
करेड़ा थाना क्षेत्र केलादुवास गांव में प्रतापगढ जिले के एक श्रमिक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। श्रमिक की अचानक तबियत बिगडने के बाद जिला चिकित्सालय में लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार प्रतापगढ जिले के ठिकरिया निवासी विकास पुत्र रमेश मीणा लादुवास गांव में सीसी रोड निर्माण कार्य कर रहा था। गुरुवार रात विकास सोया। सुबह उठा तो उसके मुहं से झाग निकल रहे थे। जिसे करेड़ा चिकित्सालय लाया गया। जहां से उसे भीलवाड़ा रैफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।
Published on:
27 Jul 2018 09:26 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
