6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृद्ध से नकाबपोश बाइक सवार छीन ले गए मुरकियां

रायपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुरा के निकट मोटरसाइकिल पर आए तीन नकाबपोश युवक रविवार दोपहर बकरियां चरा रहे वृद्ध की एक तोले की मुरकियां छीन ले गए। इससे वृद्ध जख्मी हो गया। लूट की वारदात से ग्रामीण दहशत में आ गए। रायपुर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कराई, लेकिन लुटेरों का पता नहीं लगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Masked bike riders snatched away from the old man

Masked bike riders snatched away from the old man

भीलवाड़ा. रायपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुरा के निकट मोटरसाइकिल पर आए तीन नकाबपोश युवक रविवार दोपहर बकरियां चरा रहे वृद्ध की एक तोले की मुरकियां छीन ले गए। इससे वृद्ध जख्मी हो गया। लूट की वारदात से ग्रामीण दहशत में आ गए। रायपुर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कराई, लेकिन लुटेरों का पता नहीं लगा। इस सम्बंध में लूट का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस इलाके के सीसी टीवी फुटेज को खंगाल रही है। ताकी आरोपियों की पहचान की जाए सकें।
थानाप्रभारी भागीरथसिंह के अनुसार भोजाराम गुर्जर (६०) दोपहर में बकरियां चराने गया। ईंट-भट्टे के निकट बाइक सवार तीन जनों ने रोक लिया। रूकते हुए उसे दबोच लिया और जमीन पर गिराकर एक तोले की मुरकिया छीनकर भाग गए। इससे भोजाराम लहूलुहान हो गया। वहां से गुजर रहे जगदीश जाट ने वृद्ध की सुध ली। इसकी परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची। वृद्ध को रायपुर लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है।