22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक तरफ मंत्रों की गूंज तो दूसरी तरफ मौलवी करवा रहे थे निकाह कबूल

साम्प्रदायिक एकता की मिसाल बना सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन, 22 जोड़े बने हमसफर

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, mass marrige in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

तेजाजी चौक में रविवार को सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन साम्प्रदायिक एकता की मिसाल बना। मन्दिर व मस्जिद के बीच तेजाजी चौक मैदान में हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के जोड़ों के एक साथ हुए विवाह ने भाईचारे व एकता को कायम किया।

भीलवाड़ा।

तेजाजी चौक में रविवार को सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन साम्प्रदायिक एकता की मिसाल बना। मन्दिर व मस्जिद के बीच तेजाजी चौक मैदान में हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के जोड़ों के एक साथ हुए विवाह ने भाईचारे व एकता को कायम किया। एक तरफ पण्डित के वैदिक मंत्र गूंज रहे थे तो दूसरी और मौलवी निकाह कबूल करा रहे थे। सम्मेलन में हिन्दू जोड़ो ने सात जन्म साथ रहने व एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाई तो मुस्लिम जोड़ों ने निकाह कबूला। सम्मेलन में इस बार फिजूल खर्ची को रोकने के लिए बैण्डबाजों, संगीत, बिन्दोली पर पाबन्दी रही।

READ: नूतन साध्वी ने 13 महीने तक मौन रहने का लिया संकल्प


सोहेल शिक्षा सेवा समिति के इस चौथे सम्मेलन में भीलवाड़ा शहर सहित उपनगर पूर, गंगापुर, उदयपुर , मावली, कपासन, चित्तौडग़ढ से 22 जोड़ों ने भाग लिया। इनमें 6 मुस्लिम व 16 हिन्दू समुदाय के जोड़े शामिल हुए। समिति की और से मावली, कपासन, चित्तौडग़ढ, उदयपुर से आए हिन्दू समुदाय के 6 जोड़ों का आर्थिक स्थिति सही नही होने पर नि:शुल्क विवाह कराया। सभी जोड़ों को करीब 40 हजार रुपए के आवश्यक सामान उपहार में दिए गए। विवाह के पश्चात सभी वरवधुओं को सांसद सुभाष बहेडि़या व केन्द्रीय हज कमेटी के चेयरमेन नवाब महबूब अली केसर ने आशीर्वाद दिया और उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हुए कहा कि इस तरह के सम्मेलनों के आयोजनों से शादी में होने वाले बड़े खर्च से मुक्ति मिलती है और निर्धन व्यक्ति भी आसानी से अपनी संतानों का विवाह करा सकता है।

READ: सरकार से बिजली खरीदने पर उद्योगों पर गिर रही बिजली

आयोजन समिति की और से अगला सम्मेलन 101 जोड़ो का चित्रकूट धाम में रखने की घोषणा की गई। सम्मेलन के अंत में सामूहिक स्नेहभोज हुआ। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष इरफान शेख (टोनू) , सचिव फारूक पठान, मोहम्मद हारून रंगरेज, रजनीश वर्मा, इरफान शेख (पोलू)सहित कई गणमान्यजनों का सहयोग रहा।