scriptचंवलेश्वर के लिए गगन विहारी पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब | Mass rally in Gagan Vihari Pad Yatra for Chanleshwar in bhilwara | Patrika News

चंवलेश्वर के लिए गगन विहारी पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 27, 2021 12:02:17 pm

Submitted by:

Suresh Jain

मुनि ससंघ की जगह-जगह समाजजनों ने की अगवानी

चंवलेश्वर के लिए गगन विहारी पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब

चंवलेश्वर के लिए गगन विहारी पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब

भीलवाड़ा।
निर्यापक मुनि पुंगव सुधासागर महाराज के सानिध्य में तपोदयतीर्थ क्षेत्र बिजौलियां से देशनोदय तीर्थचंवलेश्वर तक के लिए शुरू हुए ऐतिहासिक विहार मेंदूसरे दिन शुक्रवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा।विशाल जुलूस दूसरे दिन सलावटिया से मेनाल के लिए रवानाहुआ। जुलूस में शामिल मुनि ससंघ की जगह-जगह समाजजनों नेअगवानी की। जुलूस में शामिलश्रावक- श्राविकाएं पूरे रास्ते नाचते-गातेचल रहे है। मुनि का आर्शीवाद पाने भी समाजजन पूरे रास्ते उमड़ते रहे।जुलूस में हर जगह उदघोष व जयकारोंके बीच माहौल पूरी तरह धर्ममय होतादिखाई दिया। जुलूस में महिलाएं बैंड बजा रही थी। बग्गियों मेंसवार इन्द्र-इन्द्रानी आकर्षण का केन्द्रबने हुए थे।जुलुस में छोटी बिजौलियां,सलावटिया, आरोली, चांद जी कीखेड़ी सहित आसपास के सैकड़ो लोगोंसहित विधायक गोपाल खंडेलवाल,पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय सहितसरंपचों ने मुनि ससंघ का आर्शीवादलिया।
विहार में मुख्य आकर्षण७ हाथी जिन पर सोधर्म इन्द्र, कुबेर,चक्रवती, इशान इन्द्र, सनत कुमारइन्द्र, माहेन्द्र इन्द्र, महायनायकविराजित है। दर्जनों बग्गियां जिन परब्रह्मा इन्द्र, लांतव इन्द्र, शुक्र इन्द्र,शतार इन्द्र, आनत इन्द्र, प्राणत इन्द्र,आरण इन्द्र, अच्युत इन्द्र, प्रीती इन्दव अन्य पर चंद्र इन्द्र, सूर्य इन्द्र,विराजमान है। ५०० केसरिया ध्वजहाथों में लिए महिलाएं व पांच घोड़ोपर युवा, मारूति वेन पर धर्मचक्र,मंगल कलश, अष्टमंगल द्रव्य, डीजे,झांकिया, इन्द्र-इन्द्रानियों के विमानअष्ट कुमारियों का विमान, गगन विहारीझांकी, छतरी नृत्य समुह, बैंड-बाजे,रथ, ३२ चंवर टीमे, गजरथ विहारकी शोभा बढा रहे है।
जिज्ञासा समाधान में उमड़ा सैलाब
समोसरण गगन बिहारी रथ यात्रा शुक्रवार सुबह सलावटिया से विहार करती हुई आरोली, मेनाल पहुंची। जहां पर दिगंबर जैन मुनि सुधासागर ससंघ का स्वागत और आहार चर्या हुई। सलावटिया में प्रात: ब्रह्मारी प्रदीप भैया के निर्देशन में अभिषेक व शांतिधारा मुनि के सानिध्य में हुई। शाम को जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम में अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। भीलवाड़ा के पंकज जैन की संगीत प्रस्तुति के साथ आरती का कार्यक्रम हुआ। इसमें पूर्व विधायक विवेक धाकड़, पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय, बिजोलिया प्रधान आशा भील, थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा, चांद जी की खेड़ी सरपंच मोहनलाल धाकड़, सरपंच वीरेंद्र धाकड़, मिठ्ठूलाल सुवालका, मुकेश धाकड़, आरोली सरपंच ज्योति जैन, सहायक विद्युत अभियंता एसपी नागर, डॉक्टर नरेंद्र पारेता, टोल अधिकारी आदि का सम्मान बिजोलिया तीर्थ क्षेत्र कमेटी व चवलेश्वर पाश्र्वनाथ तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने किया।
आज का विहार मेनाल से शामको लाडपुरा
27 फरवरी सुबह रेलवेगेस्ट हाउस लाडपुरा, शाम कोमुकुनपुरिया स्कूल, 28 फरवरी सुबहमानपुरा, शाम को महुआ, 1 मार्च सुबह जगपुरा स्कूल, शाम को भृगूनगरस्कूल, 2 मार्च सुबह आमल्दा, शामको चंवलेश्वर पाश्र्वनाथ में विभिन्नमंडलों की ओर से प्रभावना वितरितकी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो