
ननिहाल आई किशोरी का अपहरण कर उसे वेश्यावृत्ति में धकेलने की कुछ लोगों ने धमकी दी। इस सम्बंध में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
माण्डल।
ननिहाल आई किशोरी का अपहरण कर उसे वेश्यावृत्ति में धकेलने की कुछ लोगों ने धमकी दी। इस सम्बंध में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग पुत्री ननिहाल आई थी। गत माह ३१ मार्च को पुत्री कपड़े खरीदने भीलवाड़ा गई थी। वहां से वापस नहीं लौटी। उसका माण्डल चौराहे से कारोही थाना क्षेत्र के नाथू रेगर, उसकी पत्नी समेत कुछ लोग अपहरण कर ले गए। उसे बंधक बनाक रखा है। रिहाई के बदले दो लाख रुपए मांगे। मांग पूरी नहीं करने पर किशोरी को वेश्यावृत्ति में धकेलने की धमकी दी।
11 माह के बच्चेे के साथ महिला गलती से पाली पहुंची, परिजनों को सौंपा
भीलवाड़ा जिला निवासी एक महिला दो दिन पहले अपनी बहन से मिलने सोजत के निकली। लेकिन गलती से पाली पहुंच गई। नई जगह देख महिला घबरा गई तथा सड़क किनारे बैठकर रोने लगी। यह देख लोगों ने औद्योगिक थाना पुलिस को सूचना दी। जिन्होंने महिला व उसके बच्चे को बांगड़ अस्पताल परिसर स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया। महिला के परिजनों का पता लगाकर शनिवार शाम उसके परिजनों के साथ रवाना किया। अपनी पत्नी व बच्चे को सकुशल देख परिजनों ने पुलिस व सखी वन स्टॉप सेंटर का आभार जताया।
सखी वन स्टॉप सेंटर प्रभारी ज्योति श्रीवास्तव ने पूछताछ की तो महिला ने स्वयं को भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र निवासी सीता (31) पत्नी सोहनसिंह रावत राजपूत बताया। उसने बताया कि वह सोजत सिटी निवासी अपनी बहन से मिलने जा रही थी लेकिन गलती से पाली पहुंच गई। उसने बताया कि वापस जाने के लिए उसके पास पर्याप्त रुपए नहीं थे ओर नई जगह देखकर वह घबरा गई तथा रोने लगी। महिला ने परिजनों से किसी भी तरह का झगड़ा होने से इंकार किया। महिला के आधार कार्ड के जरिए औद्योगिक थाना पुलिस व सखी वन स्टॉप सेंटर प्रभारी श्रीवास्तव, केस वर्कर भावना व राजश्री ने प्रयास कर उसके परिजनों के फोन नम्बर की जानकारी लेकर उन्हें पाली बुलाया। शनिवार को महिला का पति व अन्य रिश्तेदार पाली पहुंचे। जिन्हें महिला व उसके बच्चे को सौंपा गया।
Published on:
07 Apr 2018 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
