28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसमान से नाप रहे है भीलवाड़ा को

Measuring the city of Bhilwara from the sky नगर विकास न्यास की पेराफरी क्षेत्र में लैंड बैंक व जोनल डवलपमेंट प्लान बनाने के लिए न्यास शहर को आसमान के जरिए ड्रोन कैमरे से नाप रहा है।

2 min read
Google source verification
Measuring the city of Bhilwara from the sky

Measuring the city of Bhilwara from the sky

भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास की पेराफरी क्षेत्र में लैंड बैंक व जोनल डवलपमेंट प्लान बनाने के लिए न्यास शहर को आसमान के जरिए ड्रोन कैमरे से नाप रहा है। इसके लिए मालवीय नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर (एमएनआईटी) की टीम भीलवाड़ा शहर के साथ ही भीलवाड़ा शहर के मास्टर प्लान में शामिल 53 राजस्व गांव की जमीन व विकास की स्थिति कैमरे में कैद कर रही है।

राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की राज्य सरकार के खिलाफ दायर एक मामले में राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश की पालना में प्रदेश में नगरीय विकास विभाग जिलों में जोनल डवलपमेंट प्लान तैयार कर रहा है। यह प्लान तैयार होने के बाद ही राज्य सरकार प्रदेश में दो अक्टूबर से प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू करेगा। इसी के तहत भीलवाड़ा नगर विकास न्यास भी जोनल डवलपमेंट प्लान बना रहा है।

पांच जोन में होगा काम

नगर विकास न्यास ने शहर एवं पेराफरी क्षेत्र को पांच जोन में विभाजित कर रखा है। सभी पांच जोन का न्यास अब जमीन, विकास एवं सुविधाओं का डाटा तैयार कर रही है। इसमें सेटेलाइट की भी मदद ली जा रही है। सेटेलाइट इमेज को लेकर संशय की स्थिति होने से न्यास हाइटेक ड्रोन के जरिए जोन के प्रत्येक हिस्सें को चिंहित कर रहा है। इनमें आबादी क्षेत्र, न्यास की रिक्त जमीन, विकास कार्य, उद्यान, सर्किल एवं न्यास की विभिन्न योजनाओं के कार्य की इमेज कैमरें में कैद की जा रही है। नई तकनीक का उपयोग करने से क्षेत्र की ताजा स्थिति सामने आ जाएगी।

यह है ड्रोन की जद में

न्यास के पेराफरी क्षेत्र में ४० फीसदी क्षेत्र भीलवाड़ा शहर का है। जबकि शेष ६० फीसदी हिस्सा पेराफरी क्षेत्र के साथ ही भीलवाड़ा शहर के मास्टर प्लान में शामिल ५३ राजस्व गांव है। यह गांव मांडल, सहाड़ा व शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से भी जुड़े हुए है। न्यास की पेराफरी अजमेर रोड क्षेत्र में स्टेशनगनर, कोटा रोड पर सुवाणा तक, चित्तौडग़ढ़ रोड पर मण्डपिया क्षेत्र, पुर रोड पर पांसल व समोड़ी गांव तक है। उपनगर नियोजक अनुपम शर्मा व उनकी टीम एमएनआईटी के साथ अभी शहर के विभिन्न हिस्सों में काम कर रही है।

न्यास का लैंड बैंक बन सकेगा

न्यास की योजना व गैर आवासीय योजना क्षेत्र का समूचा खाका ड्रोन के जरिए कैमरें में कैद किया जाएगा। इससे न्यास की भूमि कहा-कहा पर है और मौजूदा स्थिति क्या है, यह स्पष्ट हो जाएगी। इसी प्रकार न्यास की भूमि पर कितना कब्जा है और कहा भूखंड है, यह भी ड्रोन सर्वे से सामने आ जाएगा। सर्वे के लिए गत २२ मई को वर्क आर्डर जारी किया गया था और गत शनिवार से ड्रोन सर्वे व जोन डवालपमेंट प्लान बनाने पर काम शुरू हो गया है। समूची प्रक्रिया पर करीब तीन करोड़ रुपए खर्च होंगे।


न्यास की भूमि होगी अतिक्रमण मुक्त

नगर विकास न्यास शहर एवं पेराफेरी में शामिल 53 राजस्व गांव का जोनल डवलपमेंट व लैंड बैंक बना रहा है। इसके लिए ड्रोन के जरिए टीमें शहर का सर्वे कर रही है। लैंड बैंक बनने से न्यास को बड़ा फायदा मिलेगा, न्यास की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा सकेगा और आवासीय योजनाओं पर काम हो सकेगा।
महिपाल सिंह, सचिव, नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा