18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कॉलेज को मिली एक और मानव देह

उपनगर सांगानेर स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया राजकीय मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों को बुधवार को एक और मानव देह मिली है। ये मानव देह भीलवाड़ा के नागौरी मोहल्ला निवासी संपतलाल बिराणी के गुरुवार को मृत्यु उपंरात परिजनों ने पार्थिव देह कॉलेज प्रबंधन को सौंपी है।

2 min read
Google source verification
Medical college got another human body

Medical college got another human body

भीलवाड़ा। उपनगर सांगानेर स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया राजकीय मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों को बुधवार को एक और मानव देह मिली है। ये मानव देह भीलवाड़ा के नागौरी मोहल्ला निवासी संपतलाल बिराणी के गुरुवार को मृत्यु उपंरात परिजनों ने पार्थिव देह कॉलेज प्रबंधन को सौंपी है। बिराणी ने चार माह पूर्व भारतीय जैन संगठन श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान की प्रेरणा से देहदान करने का संकल्प पत्र भरा था।
बिराणी की देह को मृत्यु उपरांत सर्वप्रथम पार्थिव देह को पंचमुखी बालाजी स्थित मोक्ष धाम लाया गया। वहां से श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान के रथ पर पार्थिव देह को रखकर सांगानेर स्थित राजमाता विजयराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज को समर्पित किया। इस दौरान नवकार महामंत्र जाप का उच्चारण एवं लोगस पाठ किया गया। कॉलेज प्रबंधन ने बिराणी के पुत्र राजेंद्र व प्रवीण को प्रमाण पत्र सौपा।

कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. राजन नंदा ने बताया कि कॉलेज को अभी तक देह दान के जरिए गुरुवार को चौथी मानव देह दान में मिली है। कॉलेज में मेडिकल पढ़ाई के लिए कुल छह मानव देह हो गई है। अभी कॉलेज को कुल दस मानव देह की जरुरत है।
....................
एमजी में सुविधा में नहीं लगेगा अब शुल्क
महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स में सुविधा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ.राजन नंदा ने बताया कि साइकिल स्टैंड के निकट स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स में अभी सुविधा शुल्क (शौचनिवृति) के रूप में पांच रुपए प्रति व्यक्ति लिया जा रहा था, ग्रामीण क्षेत्र ये सुविधा शुल्क नहीं चुका पा रहे थे और क्षेत्र में ओपन में ही देर रात या तड़के शौच कर रहे थो, इससे क्षेत्र में गंदगी बढ़ रही थी। एेसे में चिकित्सालय क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए ये शुल्क समाप्त कर दिया गया है। कॉम्पलेक्स की सुविधा बेहतर बनाने के लिए पांच अस्थाई सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है।