
Medical college in bhilwara
भीलवाड़ा।
'राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज' विदेशों में बसे भारतीय मूल के युवाओं को भी डॉक्टर बनाएगा। मेडिकल कॉलेज की पहली पढ़ाई के लिए प्रथम सौ सीट के लिए अभी तक हुई काउंसलिग में नौ अप्रवासी भारतीयों का चयन हुआ है। दूसरी तरफ अभी तक की काउंसलिंग की हुई प्रक्रिया पर हाईकोर्ट का स्थगन आने से एक अगस्त से मेडिकल की पढ़ाई की संभावनाओं को झटका लगा है।
मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की मान्यता मिलने और उसके बाद राज्य मंत्रीमंडल समिति की मुहर लगने के बाद भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज ने एक जुलाई से राजमाता विजया राजे सिंधिया राजकीय मेडिकल कॉलेज के नाम से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है ।नीट के विभिन्न स्तरों पर प्रथम सौ सीट के लिए हुई अभी तक की काउंसलिंग में 63 विद्यार्थियों का चयन हो चुका है। इनमें नौ विद्यार्थी अप्रवासी भारतीय है, जोकि विदेश के विभिन्न हिस्सों में बसे है। शेष सीटों के लिए काउंसलिंग अभी होना बाकी है।
मेडिकल कॉलेज की प्रथम वर्ष के पहले सत्र की पढ़ाई एक अगस्त से शुरू होनी थी। लेकिन सौ सीटों के लिए अभी तक काउंसलिंग पूर्ण नहीं हो सकी। वही अभी तक की हुई काउंसलिंग पर भी हाईकोर्ट का स्थगन आदेश प्रदेश के कुछ छात्र ले आए है। दूसरी तरफ फेकल्टी के साक्षात्कार अभी तक पूर्ण नहीं हुए है। फेकल्टी के साक्षात्कार तीसरी बार फिर शुरू होने है। एेसे में एक अगस्त से कॉलेज की पढ़ाई शुरू होने की संभावना अभी नजर नहीं आ रही है। एमसीआई का एक और दौरा भी बाकी है।
सीएम करेगी लोकार्पण
नगर विकास न्यास अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल ने बताया कि कॉलेज परिसर में ही विजयराजे सिंधिया की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। ये प्रतिमा जयपुर में ही कारीगरों की विशेष टीम ने तैयार की है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अगले माह इसका लोकार्पण करेगी। प्राचार्य डॉ डॉ.राजेश पाठक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में सौ सीट के लिए अभी तक 63 विद्यार्थियों का चयन नीट की काउंसलिंग के जरिए हो चुका है। कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई एक अगस्त से शुरू होना प्रस्तावित है। कॉलेज भवन पूर्ण रूप से तैयार है, होस्टल की सेवा भी उपलब्ध है। सरकारी स्तर पर शेष प्रक्रिया पूर्ण होने का इंतजार है
मेडिकल कॉलेज एक नजर में
स्थल: सांगानेर
आवंटित भूमि: 59 बीघा दस बिस्वा
भूमि आवंटन तिथि: 8.12.2014
निर्माण बजट: 275.91 करोड़ रु
शिलान्यास: 25 जून 2016
निर्माण कार्य शुरू: 30 जुलाई 2016
नामांकन: 20 मार्च 2018
Published on:
25 Jul 2018 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
