
लेखी बोली, मोदी सपने नहीं हकीकत बुनते हैं
Meenakshi Lekhi भीलवाड़ा लोकसभा प्रबृद्ध जन सम्मेलन
राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तिथियों के ऐलान से पूर्व शनिवार को केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भाजपा के भीलवाड़ा लोकसभा प्रबृद्ध जन सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में जोश भरा ।
नगर परिषद के टाउन हॉल में आयोजित सम्मेलन में करीब 40 मिनट के उद्बोधन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दस साल के कार्यकाल को कांग्रेस के 75 साल के कार्यकाल से श्रेष्ठ बताया। कहाकि मोदी ने दस साल में विकास के साथ ही देश को विरासत से जोड़ा है। सपनों को हकीकत में बुना है।
चुनाव में अच्छी सफाई करनी है
लखी ने कहा कि लोकसभा चुनाव आ रहे है, आप सभी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ मिशन भारत का ध्यान रखना और चुनाव में अच्छी तरह से सफाई करनी है। सम्मेलन को सांसद सुभाष बहेडि़या, जिला प्रमुख बरजी भील, भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ ने भी संबोधित किया।
नारों से भरा जोश
कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने मंच से कई नारे लगवाए। इनमें फिर एक बार-मोदी सरकार व अब की बार- मोदी सरकार तथा हम हकीकत को बुनते है-मोदी को चुनते है के नारों के जरिए कई बार जोश भरा। कहा कि मोदी तीसरी बार आएंगे तो भारत दुनिया की पांचवीं नहीं तीसरी ताकत के रूप में उभरेगा।
देश को मिली कई सौगातें
लखी ने उद्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री के दस साल के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहाकि इन सालों में देश को कई सौगातें मिली है। इनमें श्रीराम मंदिर का निर्माण, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 का हटाना, सर्जिकल स्ट्राइक, सेना की मजबूती, अंतरिक्ष में जीत, चन्द्रयान, डिजिटल इंडिया की क्रांति, मोबाइल सेवा की प्रगति, किसानों व गरीब जनों की मदद व इलाज के लिए कई योजना बनने, देश में हवाई, सड़क व रेल सेवा को और मजबूत होना शामिल है।
मोदी की गारंटी से कई योजना साकार
इसी प्रकार मोदी की गारंटी से कई योजना साकार हुई। काशी व महाकाल कोरिडोर ने भी देश की विरासत को मजबूत करने के साथ विकास को भी गति दी। चारों धामों में मूतियां लगी है। लोहा पुरुष वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा देश की पहचान बनी है।
कोविड़ में हुई घटिया राजनीति
उन्होंने कोविड़ का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौर में किसी की जिन्दंगी का पता नहीं था, लेकिन मोदी ने देश व दुनिया को भारत की वैक्सीन के जरिए नई जिन्दगी की संजीवनी बूटी दी। विपक्ष पर भी उन्होंने तंज कसा और कहा कि कोविड़ काल में ओच्छी राजनीति हुई, वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन कहा गया, लेकिन अब हम गर्व से कहते है कि वैक्सीन भाजपा की थी और देश की थी। मीनाक्षी ने कहा कि मोदी के कार्यकाल में महिला देश की सबसे बड़ी ताकत के रूप में उभरी है। उन्हें हक मिला है।
मंच को किया संबोधित
सम्मेलन को सांसद सुभाष बहेडि़या, जिला प्रमुख बरजी भील, भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ ने भी संबोधित किया। इस दौरान भाजपा विधायक गोपी चंद मीणा, गोपाल खण्ड़ेलवाल, जब्बरसिंह, उदयलाल भाडणा व लादूलाल पितलिया , पूर्व विधायक विठ्ठलशंकर अवस्थी, बालूराम चौधरी व कालूलाल गुर्जर, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, लोकसभा सहप्रभारी गजपाल सिंह व पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा भी मंचासीन थे। संचालन प्रहलाद व्यास ने किया।
विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि लेखी ने प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों को संकल्प भी दिलाया और सभी से नमो ऐप डाउनलोड करने का भी आह्वान किया । लेखी ने पद्मश्री नामित जानकीलाल भांड समेत जिले की विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया। लेखी ने चार एलईडी प्रचार रथों को झंडी दिखाकर जिले में रवाना किया। इसके बाद भाजपा जिला कार्यालय का भी अवलोकन किया।
यह भी रहे मौजूद
सम्मेलन में मोर्चा अध्यक्ष मंजू पालीवाल, महेंद्र मीणा, राजेश सेन, कुलदीप शर्मा, पूरण डीडवानिया व इमरान कायमखानी के साथ ही महावीर समदानी, ललित अग्रवाल,राजकुमार आंचलिया, भगवतीप्रसाद जोशी, वेदप्रकाश खटीक, बाबूलाल आचार्य, छैलबिहारी जोशी, मंजू चेचाणी, शंकरलाल जाट, अविनाश जीनगर, मनोज बुलानी, अजय कुमार व मीनाक्षी नाथ आदि मौजूद रहे।
Published on:
10 Mar 2024 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
