
राजस्थान पत्रिका का मेगा ट्रेड फेयर में शनिवार को भारी भीड़ रही। मौसम सुहाना होने से दोपहर बाद मेले की रौनक चार-गुनी हो गई और मेले में लोगों की रैलमपेल रही।
भीलवाड़ा।
राजस्थान पत्रिका का मेगा ट्रेड फेयर में शनिवार को भारी भीड़ रही। मौसम सुहाना होने से दोपहर बाद मेले की रौनक चार-गुनी हो गई और मेले में लोगों की रैलमपेल रही। इस दौरान खेल जोन से लेकर फूड जोन में बच्चों से लेकर बड़े देर शाम तक मौसम का लुत्फ लेते दिखे।
यहां नगर परिषद स्थित चित्रकूट धाम में आयोजित मेले का दूसरा दिन ही भीड़ भरा रहा। यहां विशाल डोम में सजी डेढ़ सौ अधिक स्टॉलों पर दोपहर में महिलाओं ने भी अपनी पसंद तलाशने में खासी रूचि दिखाई। यहां साडिय़ां, रजाई-गद्दे, फर्नीचर, खिलौने, गïृह सज्जा के सजावटी सामान, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, फैशन परिधान, हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट्स, हैण्डलूम, रेडीमेड कपड़े में इस बार नई वैरायटी होने से भी भीड़ रही। इसी प्रकार आचार व मुरब्बे, मसाले, नमकीन, पापड़ की स्टाल पर लोग अपना जायका तलाशते दिखे।
बच्चों ने उठाया आनन्द
बच्चों ने तो मिक्की माऊस के साथ ही ब्रेकडांस, कोलम्बस, डे्रगन, कटर पिल्लर, कार, जीप, बोन्सी में मस्ती की। इस दौरान बच्चों से लेकर बड़े देर शाम तक मौसम का लुत्फ लेते दिखे। बच्चों के साथ बड़ो ने भी झूले, चकरी व मिक्की माउस के साथ सेल्फी का आनंद लिया।
लजीज व्यंजन की महक
विशेष फूडजोन में मुम्बई की भेलपुरी, दिल्ली के छोले कुल्चे, चाऊमीन, बर्गर, आइसक्रीम, इडली सांभर, डोसा, पावभाजी, अजमेर की कढी कचोरी, छोले भटुरे, पिज्जा आदि खाने-पीने के लजीज व्यंजन की महक से लोग खींच चले आए। ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रोनिक उपकरणों की स्टालों पर भी खासी भीड़ रही।
Published on:
08 Apr 2018 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
