25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशाल यात्रा में सामाजिक कुरीतियां त्यागने का संदेश

गायत्री शक्तिपीठ का वार्षिकोत्सव

less than 1 minute read
Google source verification
Message of abandoning social evils in torch journey in bhilwara

Message of abandoning social evils in torch journey in bhilwara

भीलवाड़ा।
Gayatri shaktipeeth गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव शनिवार को सुबह कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ। शाम को शक्तिपीठ से मशाल जुलूस निकाला गया, जो रेलवे स्टेशन चौराहा होते हुए पुन: शक्तिपीठ पहुंचा। इससे पहले सुबह कलशयात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। इसमें व्यसनमुक्ति सहित अन्य कई सामाजिक कुरीतियों को त्यागने का संदेश दिया। शक्तिपीठ के राजेश ओझा ने बताया कि शनिवार सुबह 1१ बजे रेलवे स्टेशन स्थित गजाधर मानसिंहका धर्मशाला से निकाली गई कलश यात्रा के बाद दोपहर में शांति कुंज की विद्वान टोली के सान्निध्य में कथा शुरू हुई। कथा रविवार को भी होगी। यह जानकारी केदारदास वैष्णव ने दी।

आज ये होंगे कार्यक्रम
Gayatri shaktipeeth रविवार सुबह 8 से 12 बजे तक 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शांतिकुंज हरिद्वार की टोली के माध्यम से होगा। दोपहर में कथा तथा शाम 7 बजे दीप यज्ञ होगा। सोमवार सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक गायत्री महायज्ञ के बाद पूर्णाहुति होगी।