
Mhanavmi in bhilwara
भीलवाड़ा।
नवरात्र महोत्सव के तहत जिलेभर में महानवमी का पूर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। अपराहृन तक नवमी तथा बाद में दशमी तिथि होने से कई जगहों पर नवरात्र का समापन किया गया कई जगहों पर शुक्रवार को नवरात्र का समापन होगा। महानवमी पर जगह—जगह कन्या पूजन के आयोजन हुए। कन्याओं को भोज कराने के बाद उनकी पूजा कर आशीर्वाद लिया। शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर में बालिकाओं का पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। महंत बाबू गिरी ने बताया कि नवरात्र महोत्सव में कन्या पूजन किया गया।वहीं घरों दियाड़ी की पूजा की गई।
महानवमी पर देवी की पूजा कर उनकी अराधना की जा रही है। देवी के सभी बड़े मंदिरों में भक्तों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। जहाजपुर क्षेत्र की घाटा रानी, हरणी महादेव स्थित कालिका माता, धनोप माता, आसींद क्षेत्र की बंक्यारानी, गंगापुर क्षेत्र में भरक माता, गोवटा बांध स्थित बाण माता, वहीं चित्तौड़गढ़ जिले में जोगणिया माता, झांतला, आवरी माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वहीं घरों दियाड़ी की पूजा की गई।
भीलवाड़ा दशहरे पर्व के लिए नगर परिषद में रावण परिवार की तैयारियां आज शाम तक पूरी हो जाएगी देर रात रावण परिवार को तेजाजी चौक स्थित दशहरा मैदान में ले जाया जाएगा जहां कल के लिए तैयारियां पूरी करी जाएगी

Published on:
18 Oct 2018 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
