1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में सो रही नाबालिग बेटी लापता, रातभर में ऐसा क्या हुआ जिसके बाद परिजनों ने लगाया यह आरोप

परिजनों के साथ सो रही नाबालिग बेटी रात भर में घर से लापता हो गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे बहुत ढूंढा लेकिन वह मिली नहीं। जिसके बाद पिता ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
minor_missing.jpg

परिजनों के साथ सो रही नाबालिग बेटी घर से गायब हो गई। इसका पता तब चला जब माता-पिता सो कर उठे और देखा कि बेटी घर पर नहीं थी। इसके बाद आसपास तलाश की गई लेकिन नाबालिग नहीं मिली। मामला भीलवाड़ा के जहाजपुर थाना क्षेत्र का है। थाना सर्किल में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें लिखा कि 9 अप्रैल को वह, उसकी पत्नी और उनकी नाबालिग बेटी रात में खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब वह 4 बजे करीब उठा तो बेटी अपने कमरे में नहीं थी। इसके बाद आसपास बेटी की तलाश की गई, मिलने-जुलने वालों के यहां भी पूछा लेकिन बेटी का कहीं पता नहीं चला।

10 अप्रैल को दोपहर बाद लापता नाबालिग के पिता ने कस्बे मे रहने वाले भोजराज पर अपनी पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया है। शंका जाहिर की है कि उसने बेटी को बहला-फुसलाकर लापता किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : फर्जी डिग्रियां जारी करने के मामला में बड़ा खुलासा, राजस्थान में तीन आरोपी SOG की रिमांड पर