
परिजनों के साथ सो रही नाबालिग बेटी घर से गायब हो गई। इसका पता तब चला जब माता-पिता सो कर उठे और देखा कि बेटी घर पर नहीं थी। इसके बाद आसपास तलाश की गई लेकिन नाबालिग नहीं मिली। मामला भीलवाड़ा के जहाजपुर थाना क्षेत्र का है। थाना सर्किल में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें लिखा कि 9 अप्रैल को वह, उसकी पत्नी और उनकी नाबालिग बेटी रात में खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब वह 4 बजे करीब उठा तो बेटी अपने कमरे में नहीं थी। इसके बाद आसपास बेटी की तलाश की गई, मिलने-जुलने वालों के यहां भी पूछा लेकिन बेटी का कहीं पता नहीं चला।
10 अप्रैल को दोपहर बाद लापता नाबालिग के पिता ने कस्बे मे रहने वाले भोजराज पर अपनी पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया है। शंका जाहिर की है कि उसने बेटी को बहला-फुसलाकर लापता किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
13 Apr 2024 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
