28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज परिचालक ने परमिट की राशि में की हेराफेरी, एससीबी में मामला दर्ज

रोडवेज के भीलवाड़ा बस स्टैंंड में स्टेट कैरिज परमिट की रसीदों में गड़बड़ी कर गबन करने पर एसीबी ने परिचालक के खिलाफ दर्ज किया है

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Misappropriation of roadways operators amount of permits in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara latest hindi news, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

रोडवेज के भीलवाड़ा बस स्टैंंड में स्टेट कैरिज परमिट की रसीदों में गड़बड़ी कर गबन करने पर एसीबी ने परिचालक के खिलाफ दर्ज किया है

भीलवाड़ा।
रोडवेज के भीलवाड़ा बस स्टैंंड में स्टेट कैरिज परमिट की रसीदों में गड़बड़ी कर गबन करने पर एसीबी ने परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसीबी के एडिशनल एसपी राजेश गुप्ता ने बताया कि केन्द्रीय बस स्टैंंड स्थित लेखा शाखा में आरटीओ के लिए जारी रसीदो में गड़बड़ी होने की शिकायत मिली। इस शिकायत के आधार पर छह माह पहले निरीक्षक शिवप्रकाश टेलर की अगुवाई में ब्यूरो टीम ने लेखा कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां परिचालक ओमप्रकाश चौधरी जो कि डीटीओ कार्यालय से स्टेट कैरिज का परमिट जारी करने का कार्य करता है, उसके रिकार्ड की जांच की गई।

PIC : मेट्रो ट्रेन की बोगी से निकला धुंआ, दिल्ली लेकर जा रहा ट्रेलर पलटा


जांच के दौरान एक-एक रसीद में दस हजार रुपए की अधिक की राशि गड़बड़ी पाई गई। समूचा रिकार्ड जब्त कर जांच शुरू की गई। इसमें डेढ लाख रुपए से अधिक की गड़बड़ी कर राशि का गबन करने की पुष्टि हुई। समूचा प्रकरण जयपुर मुख्यालय भिजवाया गया। यहां से आदेश के बाद परिचालक ओमप्रकाश चौधरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 13 वन डी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया।

READ: प्रधानमंत्री आवास योजना का सच : पहली किस्त मिली नहीं दूसरी खाते में डाल दी


यूं करता था गड़बड़ी
ब्यूरो के अनुसार आरोपित चौधरी के पास जिला परिवहन निगम कार्यालय से स्टेट कैरिज परमिट जारी करवाने का कार्य था, आरोपित दस 19 हजार रुपए की एक रसीद की राशि जमा कराता, लेकिन रसीद की कॉबन कॉपी में गड़बड़ी कर जमा कराई जाने वाली राशि 29 हजार रुपए तक कर देता। एक रसीद पर रोडवेज से दस हजार से अधिक राशि उठा कर वह जेब में रख लेता। ब्यूरो की जांच में एेसी कुल 14 रसीदें पकड़ में आई।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई फेल

ग्राम पंचायत सेथुरिया में भूखंड का पट्टा जारी करने की एवज में सचिव द्वारा घूस मांगने की शिकायत को लेकर शुक्रवार दोपहर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की तरफ से की गई कार्रवाई फेल हो गई। अब एसीबी पंचायत का रिकार्ड खंगालेगी।
गोवलिया निवासी सुखलाल गुर्जर व किशन बैरवा ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में सुवाणा पंचायत समिति के सेथुरिया ग्राम सचिव पारसमल सचिव के खिलाफ प्रत्येक भूखंड के पट्टे के एवज में 1100-1100 रुपए की घूस मांगने की शिकायत की। ब्यूरो ने ट्रेप की कार्रवाई की।
दोनों परिवादी सेथुरिया ग्राम पंचायत गए और कुल सात भूखंडों के पट्टों की एवज में ७७०० रुपए दिए। इसकी एवज में सचिव ने प्रत्येक पट्टे की एक-एक रसीद 1100-1100 रुपए की दी।
परिवादी का संकेत पा कर ब्यूरो निरीक्षक शिवप्रकाश टेलर की अगुवाई में मौजूद टीम ने सचिव को घेर लिया, लेकिन सचिव ने उन्हें नियमानुसार पट्टा बनाने और तय राशि की रसीद देने की कही। अब एसीबी पंचायत रिकॉर्ड की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।