
हेलमेट चालान में कर दी गड़बड़ी, एसएचओ सस्पेंड
चित्तौडग़ढ़ जिले में पुलिस की ओर से बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान में चालान बनाने को बड़ी गड़बड़ी हो गई। समूचा मामला सामने आया तो जिले के आकोला थाना प्रभारी पर निलम्बन की गाज गिर गई। अब मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को सौंपी गई है। helamet chaalaan mein kar dee gadabadee, esecho saspend
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान के दौरान चालान बनाने में अनियमितता सामने आई। प्रारंभिक जांच के आधार पर आकोला थाना प्रभारी गोकुलचंद को निलंबित कर दिया है। मामले की विभागीय जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल को सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार बिना हेलमेट पाए गए वाहन चालक का एक हजार रुपए का चालान बनाया जाता है, लेकिन थाना प्रभारी ने दो-तीन वाहन चालकों का कम्पोजिट चालान बना दिया। किसी ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामला सामने आने के बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर मुख्यालय पुलिस लाइन किया गया है।
Published on:
05 Jun 2023 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
