20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदर्श पीएचसी का उद्घाटन कर गए विधायक, बाद में भाजपा नेताओं ने दोबारा रस्म निभाई

गांवों में विकास कार्यों का फीता काटने की होड़ में अब दोबारा रस्म निभाई जाने लगी है

3 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, MLA inaugurated by ideal PHC in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

गांवों में विकास कार्यों का फीता काटने की होड़ में अब दोबारा रस्म निभाई जाने लगी है। एेसा ही एक घटनाक्रम कोटड़ी पंचायत समिति के सवाईपुर में हुआ

सवाईपुर/भीलवाड़ा।


गांवों में विकास कार्यों का फीता काटने की होड़ में अब दोबारा रस्म निभाई जाने लगी है। एेसा ही एक घटनाक्रम कोटड़ी पंचायत समिति के सवाईपुर में हुआ। यहां शनिवार को आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन हुआ। आयोजक डॉक्टरों ने जहाजपुर विधायक धीरज गुर्जर को आदर्श पीएचसी का उद्घाटन करने बुलाया। निर्धारित समय पर सुबह विधायक गुर्जर पहुंच गए और उद्घाटन कर दिया।

READ: राज्य के टॉपर 6 विद्यार्थी जापान रवाना


कांग्रेस विधायक गुर्जर के साथ किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी, बड़ला पूर्व सरपंच ज्वाला सिंह, पूर्व सवाईपुर पंचायत समिति सदस्य राजकुमार श्रोत्रिय, सवाईपुर पंचायत समिति सदस्य महावीर सुवालका, गणेश जाट, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी राकेश पाडिय़ा , सवाईपुर चिकित्सक डॉक्टर गौरीशंकर कनवा मौजूद थे।

READ: पत्रिका ने चेंजमेकर महाभियान: नए लोग आएंगे तो ही बदलेगी राजनीति की तस्वीर

इसी कार्यक्रम को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं ने जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा व जहाजपुर के पूर्व विधायक शिवजीराम मीणा भी इसी कार्यक्रम में उद्घाटन करने के लिए बुला लिया। जब ये दोनों सवाईपुर चौराहे पर गए तो पता चला कि कार्यक्रम में विधायक गुर्जर मौजूद है। इस पर ये दोनों वहां से चले गए।

इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति सदस्य हीरालाल जाट से दोबारा फीता काट कर उसका उद्घाटन करवा दिया। उनका तर्क था कि राज तो हमारा है। उधर, भाजपा के कार्यक्रम के समय पंचायत समिति सदस्य जाट के साथ किसान संघ प्रांतीय उपाध्यक्ष बद्री लाल जाट, सवाईपुर पूर्व सरपंच अमर चन्द गाडऱी, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री देवराज, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष कालू लाल सुवालका आदि उपस्थित थे।

विधायक बोले-मुझसे ले लो पेंशन
उद्घाटन कार्यक्रम में गाडोलिया लुहार की एक महिला आई और बोली, पेंशन नहीं मिल रही है। उसे आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। विधायक गुर्जर ने दो हजार रुपए दिए। इसके बाद बोलेे, जब तक पेंशन नहीं आती, वे हर माह उनसे इसी तरह सहायता राशि प्राप्त कर सकती है।

चर्चा का विषय रहा
एक ही कार्यक्रम में भाजपा व कांग्रेस के नेताओं का इस तरह दो बार फीता काटना चर्चा का विषय बना रहा। चुनावी वर्ष होने से अब दोनों दल श्रेय लेना चाहते हैं। इसमें भी एेसा ही हुआ। उधर, चिकित्सकों ने बताया कि आदर्श पीएचसी होने से ज्यादा प्रकार की जांचें हो सकेगी। साथ ही मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

चुनावी साल आया तो विधायक ने एक ही काम पर चार-चार जगह लिखवा दिए नाम


भीलवाड़ा
चुनावी वर्ष है इसलिए नेताओं को अपने कोटे से कराए काम को लेकर वाहवाही लूटने की हौड़ लगी है। एेसा ही एक रोचक उदाहरण आसींद विधानसभा क्षेत्र का सामने आया है। इसमें विधायक रामलाल गुर्जर ने जिन पंचायतों में काम दिए हैं, उन निर्माण कार्यों पर खुद का ही बड़े-बड़े अक्षरों में नाम लिखवाया है। इसमें कार्य का नाम, किस मद और खर्च राशि का वर्णन तो सरकारी नियमानुसार कर ही रखा है लेकिन उसके साथ हर निर्माण स्थल पर आसींद विधायक रामलाल गुर्जर के द्वारा निर्मित काम है।

आसींद विधानसभा में अभी सार्वजनिक विश्रांति गृह, कबूतर खाना, सड़क निर्माण, पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण हुआ है। इन स्थलों पर पहले तो शिलान्यास पट्टिका लगी। इसके बाद लोकार्पण पट्टिका लगाई जा रही है। सरकारी नियमों के अनुसार, पीले रंग में कार्य किस मद मंे हुआ और कितनी राशि खर्च इसकी जानकारी भी लिखी है। अब विधायक खुद ही इन जगह अपना ही बड़े-बड़े अक्षर में नाम लिखवा रहे हैं ताकि जनता को पता लग सके।


पंचायतों को दिए मौखिक निर्देशविधायकों को अपने काम के प्रचार की इतनी चिंता है कि उन्होंने पंचायतों को मौखिक निर्देश दिए है। अभी आसींद के जालरिया पंचायत के मरेवड़ा, नुवालिया, पांडरू आदि गांवों में नवनिर्मित सरकारी भवनों पर विधायक का नाम लिखवाया गया है। अब लोकार्पण पट्टिकाएं तैयार कराई जा रही है।


सोशल मीडिया पर रखते हैं अपडेट
सभी विधायक सुबह से अपने कार्यक्रमों के अपडेट्स सोशल मीडिया पर डालते हैं। इसमें कहीं शिलान्यास कार्यक्रम हो या लोकार्पण कार्यक्रम। सबके फोटो व वीडियो फेसबुक, वाट्सएप पर डाले जाते हैं। साथ ही अब कई नेता तो टिवट्र व इंस्टाग्राम पर भी अपने फोटो अपलोड कर जनता तक पहुंचने का जरिया बन रहे हैं। सभी नेताओं ने अपनी टीम के नाम से ग्रुप भी बना रखे हैं।