
Mobile has made us give up everything....if we don't maintain distance, we will forget the world
लाफ्टर चैलेंज फेम सुरेश अलबेला ने कहा कि आज बच्चे व युवा मोबाइल की दुनिया में इतने खो गए कि उनके पास कौन बैठा वे भी भूल जाते हैं। बच्चों को मोबाइल से दूर रखना होगा। इससे दूरियां नहीं बनाई तो दुनिया भूल जाएंगे। अलबेला रविवार को भीलवाड़ा आए हुए थे। उन्होेंने पत्रिका से बातचीत में कहा कि जब से मोबाइल आया, आते ही नए-नए रंग दिखाने लग गया...। अलबेला का कहना था कि ऐसा नहीं लगता है कि कविता का दौर समाप्त हो रहा। यह अनवरत चलता रहेगा। टेक्नोलॉजी इतनी हावी हो गई है कि पाश्चात्य संस्कृति की ओर युवा बढ़ रहे हैं। लेकिन आज भी युवा कविताओं को पसंद करते हैं। अलबेला ने अपनी सबसे अच्छीं कविता में से एक सुनाते हुए कहा कि उसका भी मन करता है बच्चों को घोड़ा बनकर पीठ पर घुमाने का।
Published on:
02 Jun 2025 07:55 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
