26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनाना अस्पताल में मोबाइल चुराकर भाग रहे युवक को महिलाओं ने पकड़ा, फिर जो हुआ…

मोबाइल चुराकर ले जा रहे एक युवक को महिलाओं ने पकड़ लिया लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की

2 min read
Google source verification
mobile

Mobile stole beating fleeing man in bhilwara

भीलवाड़ा।

महात्मा गांधी चिकित्सालय के पीछे स्थित जनाना अस्पताल में शनिवार दोपहर मरीज के परिजनों का मोबाइल चुराकर ले जा रहे एक युवक को महिलाओं ने पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

READ: शहर को पॉलिथीन से मुक्त करने के लिए वन विभाग बांटेगा एक लाख थैले


भीमगंज थाना पुलिस के अनुसार अजमेर निवासी गंगा देवी कोली अपनी ननद के प्रसव के लिए जनाना अस्पताल में आई हुई थी। वह शनिवार दोपहर वार्ड में अपनी ननद के पास सो रही थी। इसी दौरान वहां एक युवक पहुंचा और बेड पर रखे दोनों के मोबाइल लेकर भागने लगा। इस पर वह चिल्लाई तो वहां मौजूद महिलाओं व अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया। वार्ड स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंचती तब तक महिलाओं व अन्य लोगों ने युवक से मोबाइल ले लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में महात्मा गांधी पुलिस चौकी से हैड कांस्टेबल जानकीलाल वहां पहुंचे और आरोपित को भीमगंज थाने ले गए। उसने अपना नाम इम्तियाज पिता कालू फकीर बताया है।

READ: पत्नी ने गांव जाने से मना किया तो बच्चे को उठा ले गया पति, बेटे के वियोग में मां का रो—रोकर बुरा हाल

गौरतलब है कि अस्पताल में मोबाइल चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। बावजूद इसके न तो पुलिस ध्यान दे रही है और न ही होमगार्ड कर्मी। जनाना अस्पताल में तो सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। एेसे में मोबाइल चोरी व जेब काटना चोरों के लिए आसान हो गया है। पिछले दिनों ही महात्मा गांधी अस्पताल में एक व्यक्ति की जेब से पांच हजार रुपए पार हो गए।

बाड़े में लगी आग लकडिय़ां व बाड़ जली

बनेड़ा. क्षेत्र के मुशी ग्राम पंचायत में शनिवार दिन में अचानक बाड़े में आग लग गई। बाड़े में पड़ी लकडिय़ां व बाड़ जलकर राख हो गई। पूर्व सरपंच गोपाल बांगड़ ने बताया कि शनिवार दिन में घीसू सेन के बाड़े के पास वाले बाड़े में महिला कचरा जला रही थी तभी अचानक हवा चलने से घीसू सेन के बाड़े में आग लग गई। आग लगने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण बाल्टी व मटकियों में पानी भरकर लाए और आग पर काबू पाया आग से बाड़े में पड़ी लकडिय़ां व बाड़ जल गई।