16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी है तो महंगाई है, मोदी ही महंगाई है

मोदी और महंगाई दोनो देश के लिए हानिकारककांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला से बातचीत

2 min read
Google source verification
मोदी है तो महंगाई है, मोदी ही महंगाई है

मोदी है तो महंगाई है, मोदी ही महंगाई है

भीलवाड़ा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हरिणाया के पूर्व केबिनेट मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाने साधते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार जानबूझकर राजस्थान और आम जनमास किसान, गरीब मजदूर, दुकानदार व्यवसायी के साथ खिलवाड़ कर रही है। मोदी ओर महंगाई दोनो हिन्दुस्तान के लिए हानिकारक है। मोदी है तो महंगाई है। मोदी ही महंगाई है। मोदी और महंगाई दोनो देश के लिए हानिकारक है। यह तीनों बाते सही है। सुरजेवाला रविवार को कांग्रेस सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट के पुत्र की शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए भीलवाड़ा आए थे।

उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि २०१४ में जब कांग्रेस की सरकार थी। उसके बाद सात साल से भाजपा सरकार है। इन सात सालों में देश व प्रदेश की जनता की कमर तोडऩे का काम मोदी सरकार ने किया है। ४१० रुपए का उज्जवला गैस सिलेण्डर आज एक हजार रुपए का हो गया। मोदी ने युवाओं को कहा करते थे कि पकौड़े तलिए। यह भी एक रोजगार है। अब पकौड़े तलने वाले गैस सिलेण्डर कॉमर्शियल वह २२ सौ रुपए का हो गया है। जिस नमक की सौगन्ध खाकर सत्ता ली थी वह २२ रुपए किलो हो गया। चाय पीना भी मुश्किल हो गया है। क्योकि चाय भी महंगी हो गई।
----
केन्द्रीय एक्साइज ड्यूटी कई अधिक
पेट्रोल व डीजल जिससे भीलवाड़ा जैसे औद्योगिक, खनिज व कृषि क्षेत्र का यह अनुठा मिश्रण है। जिससे प्रदेश चलता है। १०८ डॉलर प्रति बैरल कच्चा तेल था उस समय कांग्रेस सरकार थी। डीजल ५६ रुपए व पेट्रोल ७० रुपए लीटर था। आज कच्चा तेल लगभग ७२-७३ रुपए डॉलर प्रति बैरल है। इसके बावजूद भी पेट्रोल व डीजल सौ रुपए लीटर के पास है। इसके लिए केन्द्र सरकार कभी राजस्थान पर तो कभी पंजाब पर आरोप लगा देते है। लेकिन मोदी यह नहीं बताते है कि कांग्रेस सरकार के समय डीजल पर केन्द्रीय एक्साइज ड्यूटी ३.५६ रुपए प्रति लीटर था। लेकिन आज ३२ रुपए लीटर है। चुनाव हारने के बाद दस रुपए लीटर कम किया है। उसके बावजूद भी डीजल पर केन्द्रीय एक्साइज ड्यूटी २२ रुपए लीटर है। पेट्रोल पर एक्साइज ९.२० रुपए लीटर था। आज २८ रुपए लीटर है। मोदी सरकार ने पेट्रोल व डीजल से २४ लाख करोड़ रुपए सात साल में कमाया है। यह सब जनता की जेब काटकर लिया गया है। सब्जी, दाल तक महंगे हो गए है।