
भिक्षु विहार भवन का लोकार्पण
भीलवाड़ा .
आचार्य महाश्रमण के भीलवाड़ा चातुर्मास को लेकर श्रद्धालु जनों में उत्साह बना हुआ है। आचार्य महाश्रमण के प्रवास के लिए आचार्य भिक्षु सेवा संस्थान आरके-आरसी व्यास भीलवाड़ा की ओर से रिंग रोड पर नवनिर्मित भवन भिक्षु विहार का जैन संस्कार विधि से लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। संस्कारकर्ता अशोक बाफना, अशोक सिंघवी, प्रकाश कांवडिया थे। इस मौके पर आचार्य महाश्रमण के शिष्य डॉ. मुनि पुलकित कुमार ने मंगल पाठ सुनाया। मुनि ने कहा कि यह भिक्षु विहार भवन जहां समाज के गौरव का विषय है वहीं यह आध्यात्मिक गतिविधियों का मुख्य केंद्र भी बने। सभी कार्यकर्ता संकल्प लेकर आचार्य के प्रवास को सफल बनाने का प्रयास करें। मुनि प्रतीक कुमार ने विचार व्यक्त किए।
मीडिया प्रभारी श्रेयांश टोडरवाल ने बताया है कि इस अवसर पर प्रात: 7 बजे से 12 बजे तक भवन में नवकार महामंत्र का जाप किया। आचार्य भिक्षु सेवा संस्थान के अध्यक्ष दिनेश कांठेड़ ने मुनि का नवनिर्मित भवन में पधारने पर स्वागत किया। इस दौरान आचार्य महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति के स्वागत अध्यक्ष महेंद्र कुमार ओस्तवाल, कोषाध्यक्ष संपतमल चोरडिय़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवरतनमल झाबक, आवास व्यवस्था के संयोजक अनिल चौरडिय़ा, तेरापंथी सभा अध्यक्ष भैरूलाल चौरडिय़ा, तेयुपअध्यक्ष सुनील बनवट, अखिल भारतीय टीपीएफ से पंकज ओस्तवाल, अनुव्रत समिति अध्यक्ष आनंदबाला टोडरवाल, भिक्षु विहार भवन निर्माण समिति के संयोजक बालचंद चौरडिय़ा, केशव हॉस्पिटल के डॉ. नरेश पोरवल उपस्थित थे। संचालन दिलीप रांका ने किया।
Published on:
27 Jun 2021 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
