20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले 48 घंटे में प्रदेश भर में छाएगा मानसून, यहां चली एनीकट पर चादर, 50-60 यात्रियों से भरी रोडवेज बस नदी में फंसी

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
Rain

भीलवाड़ा। राजस्थान में मानसून दस्तक दे चुका है लेकिन पूरे प्रदेश में छाने में 36 से 48 घंटे तक का समय और लग सकता है। मौसम विभाग के अनुसार ऐसा हवा की धीमी गति के कारण हो सकता है। वहीं भीलवाड़ा के रायपुर में ढाई व ज्ञानगढ़ में पौने दो इंच बारिश हुई। डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम में तेज बारिश के कारण 35 श्रद्धालु फंस गए हैं। बांसवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवतीकी मौत हो गई। डूंगरपुर के चीखली व वैंजा क्षेत्र में दो इंच पानी बरसा। उधर, दक्षिण-पश्चिमी मानसून तय समय से एक दिन पहले गुरुवार को दिल्ली पहुंच गया।

बनास नदी के बीच में फंसी 50-60 यात्रियों से भरी रोडवेज बस
भीलवाड़ा से लुहारीकला मार्ग पर चलने वाली रोडवेज बस गुरुवार को पारोली होकर वापस लुहारीकला जाते समय बनास नदी के पानी के बीच फंस गई। बनास नदी के बीचो-बीच एकाएक बस के फंस जाने से बस में सवार यात्रियों में हडक़ंप मच गया। भीलवाड़ा आगार डिपो की रोडवेज बस पारोली ,बागुदार, आमल्दा, वाया खजुरी होते हुए लूहारीकला जा रही थी बागूदार से आगे रोडवेज बस बनास नदी के पानी में से होकर गुजर रही थी।

चालक की लापरवाही के कारण अचानक बस के पहिए रेत में पानी के बीचों-बीच फंस गए तथा बस बंद हो गई। पानी के बहाव के बढऩे की चिंता के चलते रोडवेज में सवार 50 से 60 यात्री घबरा कर बस से बाहर निकले। आसपास के गांव से ट्रैक्टर मंगवाकर ग्रामीणों की मदद से रोडवेज को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन विफल रहे। इस पर जेसीबी मंगवा कर ग्रामीण की मदद से बस को बाहर निकाला गया। जेसीबी से बस निकालने के दौरान नदी में पानी का बहाव बढ़ता रहा।

बारिश से चली एनीकट पर चादर
बीगोद कस्बे सहित में गुरुवार दोपहर बाद एक घन्टे तक बारिश हुई। दो दिन से लगातार हो रही बारिश से बनास नदी में पानी की आवक बनी हुई है। ईदगाह एनीकट पर चादर चलने लगी है वही त्रिवेणी नदी एनीकट पर भी चादर चल रही है।

रायपुर में ढाई व ज्ञानगढ़ में पौने दो इंच बारिश
भीलवाड़ा मानसून ने आगाज के बाद गांवों का रूख कर रखा है। जिले में गुरुवार को रायपुर और ज्ञानगढ़ में झमाझम बरसात हुई। रायपुर में ढाई व ज्ञानगढ़ में पौने दो इंच बरसात हुई। भीलवाड़ा शहर में रिमझिम से ही संतुष्ट होना पड़ा। भीलवाड़ा में दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। इससे उमस ने पसीने छूड़ाए। दोपहर बाद मौसम पलटा और काली घटाएं आसमान में छा गई। उसके बाद शाम तक रिमझिम से लोग भीग गए। जिले में सर्वाधिक रायपुर में 66, ज्ञानगढ़ में 40 तथा हमीरगढ़ में 22 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

जयपुर में हल्की बारिश
जयपुर में गुरुवार को मौसम अपेक्षाकृ़त खुला रहा। कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग कहिन
अगले 24 घंटे में प्रदेश के पूर्वी-पश्चिमी हिस्से में बिजली कडकऩे के साथ बारिश की संभावना है।