भीलवाड़ा शहर में मां-बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मशार करने की घटना सामने आई है। पीड़िता ने अपनी ही मां पर उसका गैंगरेप करवाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि मां के ही प्रेमी ने उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने प्रकरण में रविवार को पीड़िता की मां के साथ ही तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।
सदर पुलिस उपाधीक्षक श्यामसुंदर विश्नोई ने बताया कि सुभाषनगर पुलिस थाने में 30 मई 2025 को बलात्कार, पॉक्सो व चोरी का मामला दर्ज हुआ। इसमें परिवादी ने बताया कि 25 मई को वह काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। 29 मई को वापस लौटने पर घर में लोहे का पीपा खोला, लेकिन पीपे में रखे जेवरात गायब थे। इस पर पत्नी से पूछताछ की तो उसने अनभिज्ञता जाहिर की। बेटी से पूछा तो वह बिलख कर रो पड़ी और 6 मई की रात को उसके साथ घटित कृत्य की जानकारी दी।
पीड़िता ने पिता को बताया कि उस रात दादी के गांव में जाने से मां ने चार युवकों को बुलाया। उसमें से दो कमरे के बाहर रहे। मां व दो अन्य ने उसे बंधक बना लिया और हाथ पैर चुन्नी से बांध दिए। अंकुश ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद यहां सुजल ने डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार किया।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि प्रकरण का अनुसंधान उन्होंने किया। पीड़िता की मां व मुख्य आरोपी सुजल हरिजन को गैंग रेप व पॉक्सो में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार अंकुश व दीपक हरिजन को छेडछाड़ व पॉक्सो की धारा में गिरफ्तार किया।
बाल अपचारी को गैंग रेप में सहयोग करने पर बाल न्यायालय में पेश किया। इसी प्रकार चोरी के मामले में हेमराज कोली को नामजद किया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की आरोपी मां का प्रेम संबंध गिरफ्तार आरोपियों से होना सामने आया है।
Published on:
09 Jun 2025 02:46 pm