scriptजिला बदला तो उग्र होगा आंदोलन, भीलवाड़ा कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन | Movement will be fierce if the district is changed, demonstration at B | Patrika News
भीलवाड़ा

जिला बदला तो उग्र होगा आंदोलन, भीलवाड़ा कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

– मांडलगढ़ विधानसभा को नवगठित शाहपुरा जिले में जोड़ने के प्रस्ताव का विरोध
– एक जाजम पर कांग्रेस-भाजपा नेता
– मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ाMay 30, 2023 / 11:25 am

Akash Mathur

जिला बदला तो उग्र होगा आंदोलन, भीलवाड़ा कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

जिला बदला तो उग्र होगा आंदोलन, भीलवाड़ा कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

भीलवाड़ा जिले से अलग होकर नवगठित शाहपुरा जिले में मांडलगढ़ विधानसभा को जोड़ने के प्रस्ताव के विरोध में मुखर लोगों और जनप्रतिनिधियों का आक्रोश भीलवाड़ा पहुंच गया। बड़ी संख्या में लोग जनप्रतिनिधियों के साथ कलक्ट्रेट के निकट धरने पर बैठे और जमकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि उनको भीलवाड़ा जिले से हटाकर शाहपुरा में शामिल किया तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।


विधानसभा का जिला बदलने के प्रस्ताव के मुद्दे के विरोध में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कांग्रेस और भाजपा नेता प्रदर्शन में एकजुट दिखे। मांडलगढ़ विधानसभा बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सुबह ग्यारह बजे से ही विधानसभा कक्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण कलक्ट्रेट पर जुटने लगे। समिति अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह व संयोजक मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल, सहसंयोजक पूर्व विधायक बद्रीप्रसाद गुरूजी उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, प्रधान जितेन्द्र मूंदड़ा की अगुवाई में धरना शुरू हुआ। धरने को कई लोगों ने सम्बोधित किया। उसके बाद एकजुट होकर लोग कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पहुंचे। प्रदर्शन को देखते पहले से बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता लगा था। मुख्य द्वार पर पुलिस ने बेरिकैड लगा दिए। ग्रामीणों के पहुंचते हुए मुख्य द्वार को बंद कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान समिति पदाधिकारी जिला कलक्टर से मिले और मांडलगढ़ विधानसभा को भीलवाड़ा जिले में रखने की मांग का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलक्टर को सौपा।

Home / Bhilwara / जिला बदला तो उग्र होगा आंदोलन, भीलवाड़ा कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो