31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब पशुपालकों के घर पहुंचेगी वैन, जिसमें होगा पशु अस्पताल

टीकाकरण के साथ 50 प्रकार की दवा भी रहेंगी उपलब्धभीलवाड़ा जिले में 7 को सांसद ने दिखाई हरी झंडी

less than 1 minute read
Google source verification
अब पशुपालकों के घर पहुंचेगी वैन, जिसमें होगा पशु अस्पताल

अब पशुपालकों के घर पहुंचेगी वैन, जिसमें होगा पशु अस्पताल

भीलवाड़ा में अब पशुपालकों को घर बैठे पशुधन के निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। प्रति एक लाख पशुधन पर एक मोबाइल वेटरनरी यूनिट संचालित होगी। जिले में 10 यूनिट संचालित होंगी। इसमें 50 प्रकार की दवा भी उपलब्ध रहेंगी। मोबाइल वेटेरनरी यूनिट सेवा शनिवार से शुरू हुई।

जिला कलक्ट्रेट में सांसद सुभाष बहेड़िया, जिला प्रमुख बरजी बाई, सभापति राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला कलक्टर नमित मेहता ने मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद बहेडिया ने कहा कि इन वैन से निराश्रित पशुओं को इलाज मिल सकेगा। सभापति पाठक ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्र में मोबाइल पशु चिकित्सालयों से पशुधन को इलाज मिलेगा। हेल्पलाइन 1962 का सीधा फायदा पशुपालकों को मिलेगा।

संयुक्त निदेशक डॉ अलका गुप्ता ने बताया कि शनिवार को 7 पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई। जिले को 23 वाहन आवंटित हुए हैं। यह यूनिट ग्रामीण क्षेत्र जहां पशुपालन विभाग की संस्था नहीं है या क्रियाशील नहीं है, वहां सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन दो शिविर अनिवार्य रूप से करेगी। इसमें निशुल्क उपचार एवं टीकाकरण कार्य किया जाएगा।
यह मिलेगी सुविधा

वाहन में एक चिकित्सक, एक पशुधन सहायक एवं वाहनचालक होगा। यह पशु चिकित्सा वाहन मौजूद विभागीय संस्थाओं की 2 किमी क्षेत्र में कार्य नहीं करेगा। वाहन से पशु चिकित्सा, रोग प्रकोप नियंत्रण, दुर्घटना, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान कार्य, लघु शल्य चिकित्सा एवं पशुपालकों को जानकारी देना शामिल है। अति. जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, सीईओ जिला परिषद मोहनलाल खटनावलिया मौजूद रहे।