
नौतपा... तपाएगा या भिगोएगा...समय बताएगा
भीलवाड़ा. इस वर्ष नौतपा गुरुवार से शुरू हो गया है। इसके शुरू होने से एक दिन पहले बुधवार को मौसम ने कई रूप दिखाए। सुबह गर्मी, दोपहर में बादल और अंधड़ के बाद शाम को बूंदाबांदी हुई। इससे नौतपा में तपिश घटने की संभावना पैदा हो गई। मौसम विभाग की मानें तो इस बार नौतपा कम तपाएगा। वहीं बारिश व ओलावृष्टि की भी संभावना है। बुधवार की तरह मौसम ने रंग बदला तो पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ सकता है।
हालांकि अभी यह कहना मुश्किल है कि नौतपा तपाएगा या भिगोएगा। इधर, बुधवार को भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान 40.9 और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। गौरतलब है कि हर साल ज्येष्ठ मास में नौतपा आता है। इसमें सूर्य देव नौ दिन रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं। इससे तापमान बढ़ता है और प्रचंड गर्मी पड़ती है।
पंडित अशोक व्यास ने बताया कि इस साल सूर्य देव 25 मई को रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 2 जून तक इसमें रहेंगे। नौ दिन यदि गर्मी अधिक पड़ी तो बरसात अच्छी होने की संभावना रहती है। यदि इस दौरान बारिश हो जाती है तो मानसून कमजोर रहने की संभावना रहती है। इन नौ दिन में सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती है।
Published on:
25 May 2023 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
